डीएनडी टोल फ्री आन्दोलन को लेकर सैक्टर 18 के मार्केट में जनहित मोर्चा द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-03-08-2015

नोएडा। डीएनडी टोल फ्री आन्दोलन को लेकर सैक्टर 18 के मार्केट में जनहित मोर्चा द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। सभा में मार्केट के तमाम नागरिकों ने हिस्सा लिया। सभा को सम्बोधित करते हुए मोर्चा के मुख्य संरक्षक एवं पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने कहा कि जिस दिन डीएनडी से रोज निकलने वाले दस प्रतिशत नागरिक एकजुट हो गये, उसी दिन से नोएडा में बैठे भृष्टाचारी शहर को छोड़ना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा कि डीएनडी पर टोल टैक्स किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अन्याय एवं ज्यादती के खिलाफ एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि शहरवासी चुप है और एकजुट न होने के कारण अधिकारियों के हाॅसले बढे़ हुए है। 4 अगस्त को होने वाले विरोध मार्च एवं प्रदर्शन शामिल होने की अपील की है। मौजूद लोगों ने अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेने का संकल्प लिया है। नुक्कड़ सभा का आयोजन मुकेश अग्रवाल द्वारा किया गया। इस मौके पर मोर्चा के संयोजक अनिल गुप्ता ने सभी जोन संयोजकों को जनसम्पर्क कर पर्चा वितरण करते हुए क्षेत्रवासियों को एकजुट करने के निर्देश दिये है।

डीएनडी टोल फ्री आन्दोलन को लेकर सैक्टर 18 के मार्केट में जनहित मोर्चा द्वारा नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया

n nagar2

n nagar3

Comments are closed.