किसान संघर्ष समिति की मांगों पर प्राधिकरण हुआ सहमत

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

DATE-03-08-2015

नोएडा। किसान संघर्ष समिति के एक प्रतिनिधि मंडल ने प्राधिकरण के चेयरमैन रामारमन एवं एसीईओ राजेश प्रकाश से मुलकात कर किसानो की नौ सूत्रीय मांगों को उनके सामने रखा। नोएडा संघर्ष समिति के प्रवक्ता महेश अवाना ने बताया कि चेयरमैन ने किसानों की मांगों पर  सहमति जताते हुए समबन्धित अधिकारियो को बुलाकर किसानों की समस्याओं के निस्तारण करने का निर्देश देते हुए कहा कि जिन किसानों की अधिग्रहित जमीन सन् 1997 से 2002 बढ़े हुए मुआवजा एवं पांच प्रतिशत भूखण्ड  के सम्बन्ध में कोर्ट के मामले में कमेटी बना कर जांच कराकर दो माह के भीतर निस्तारण कर दिया जायेगा। चूंकि यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है, इसलिये किसानों के हक में हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। अवासीय स्कीम के सम्बन्ध में 15 अगस्त तक सभी पात्र किसानों को भूखण्ड दे दिये जायेंगे। अपीलीय मुकदमों एवं पीपी एक्ट के मुकदमों का निस्तारण पांच एक की कमेटी बना कर शीघ्र निस्तारित कर दिये जाएंगे। आवादी जहां है जैसी है के आधार पर छोडते हुए माकनों के नम्बर भी दिये जाने के निर्देश दिये है। नोएडा प्राधिकरण द्वारा आवंटित स्कूल ,काॅलेज व अस्पतालों में अवंटन की शर्तो के अनुसार के किसानो के बच्चों को शिक्षाए एवं चिकित्सा सुविघा देने के सम्बन्ध में चिन्हित कर बोर्ड लगा कर नोएडा प्राधिकरण को रिपोर्ट देंगे। गांव में वीडीएस योजना सभी गांवों में लागू की जायेगी एवं जिन गांवों में जमीन नहीं है उनके लिये 5600 वर्ग मीटर मोहिया पुर गांव में उपल्ब्ध करा दी गयी है। सभी गांवों के बारतघर, विकास एवं सुविधाओं के स्मबन्ध में जल्द पुनः बैठक का समीक्षा की जायेगी। औद्यागिक, व्यवसायिक, संस्थगत एवं ट्रांस्पोर्ट नगर में किसानों को प्राथमिकता के आधार पर भूखण्ड दिये जायेंगे। हुई वार्ता के दौरान दलबीर यादव, महेश अवाना, मनोज चैहान, लीले प्रधान, सुदेश अवाना, अशोक चैधरी, आरडी चैहान, पुष्पेन्द्र यादव, नरेन्द्र चैहान आदि मौजूद रहे।

 किसान संघर्ष समिति की मांगों पर प्राधिकरण हुआ सहमत

m awavna1

Comments are closed.