नॉएडा पुलिस ने दो विदेशियो को गिरफ्तार किया है ये नाइजेरिया के रहने वाले है

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा पुलिस ने दो विदेशियो को गिरफ्तार किया है ये नाइजेरिया के रहने वाले है और नॉएडा में लोगो के ATM कार्ड से उनके खाते से लाखो का चुना लगा चुके थे इनके कब्जे से 15 ATM कार्ड,27 ATM ट्रांजेक्शन स्लिप,4 मोबाईल और 3 लाख 15 हजार की नगदी बरामद की है ये है दोनों शातिर नैजेरियन जोकि नॉएडा के सेक्टर 18 में एक ATM से रात में पैसे निकल रहे थे ATM पर तैनात गार्ड ने जब इनको तमाम ATM कार्डो से बार बार पैसे निकलते देखा तब उसे शक हुआ और उसने पुलिस को फोन पर जानकारी दी मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों को रंगे हाथ दबोच लिया पूछताछ में इसके पास से मिले तमाम ATM कार्ड नार्थ ईस्ट के लोगो के थे जिनको ये भी नहीं मालूम था कि उनके ATM कार्ड से कौन पैसे निकल रहा है ये लोग ग्रेटर नॉएडा में रह रहे थे रात होते ही ATM पर पहुँच जाते थे समय भी ऐसा की 11बजे से 12 बजे तक पैसा निकाला और फिर दूसरा दिन शुरू होते ही 12 बजे के बाद फिर पैसा निकलते थे पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि दिल्ली में किसी विकास नाम के शख्स से इनकी 6 माह पहले मुलाखात हुई थी उसी ने ये ATM कार्ड इन्हें दिए थे ये लोग विकास के खाते में 10 से 20 प्रतिशत कमिसन के पैसा डाला करते थे फ़िलहाल विकास कौन है कहा रहता न ही इन्हें मालूम है और न ही पुलिस को पुलिस विकास के बैंक खाते से उस तक पहुँचने का प्रयास कर रही है

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=84a4E7j7Ni8&w=420&h=315]

Comments are closed.