नॉएडा पुलिस और साइवर सेल ने नौकरी दिलाने के नाम से लोगो को ठगने वाले 5 लोगो को गिरफ्तार किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा पुलिस और साइवर सेल ने आज नौकरी दिलाने के नाम से लोगो को ठगने वाली भारत एम्प्लो कम्पनी पर छापेमारी कर कम्पनी के मालिक समेत 5 लोगो को गिरफ्तार किया है साथ ही दर्जन से अधिक लेपटाप कम्प्यूटर अपने कब्जे में लिए ये कॉल सेन्टर नॉएडा के सेक्टर -10 में C -240 बिल्डिंग के पहली मंजिल पर  चल रहा था ये लोग ऑन लाइन लोगो को अपने झांसे में फसाया करते थे 5 हजार से 50 हजार तक बेरोजगार युवको और युवतियों से अपने अलग अलग बैंक खातों में पैसा लिया करते थे अब तक करोडो की ठगी प्रकाश में आई है ……पुलिस गिरफ्त में खड़े ये ही वो ठग है जो ऑन लाइन बेरोजगार युवको और युवतियों को नौकरी का सपना दिखाकर अपने झांसे में फसाया करते थे ये लोग अधिकांश ऐसे लोगो लोगो को फंसते थे जोकि दूर दराज के होते थे इसी बिल्डिंग में ये कम्पनी पिछले 7 माह से चल रही थी इसको चलाने वाला सूरज द्विवेदी यूपी के रायबरेली का 10 वी पास सूरज पहले भी एक कम्पनी को एक साल तक चला कर बंद कर चूका है इस कम्पनी में करीब 40 युवक और युवतिय काम कर रही थी पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ के उनको छोड़ दिया पुलिस की माने तो ये आरोपी लोगो को कॉललेटर दिया करते थे वेरिफिकेशन के नाम पर लोगो से अपने खातों में पैसा डलवाया करते थे

 

[youtube http://www.youtube.com/watch?v=YKcNcIfJWa8&w=420&h=315]

Comments are closed.