नोएडा के सेक्टर 16 में स्थित earth बिल्डर के खिलाफ किसानों ने धरना प्रदर्शन किया

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के सेक्टर 16 earth बिल्डर के ऑफिस पर आज सेकड़ो किसानो ने किया बिल्डर के ऑफिस का किया घेराव । किसानो का आरोप है की बिल्डर ने अग्नि टावर के नाम से साल 2012 प्रोजेक्ट लांच किया था 2 साल बाद पजेशन देने के लिए कहा था लेकिन आलम ये है की साईट पर अब तक काम भी सुरू नही हुआ है । आपको बता दे की भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला उपाध्यक्ष के बेटे राजेश कुमार ने साल 2012 में earth बिल्डर के बिसरख में स्थित अग्नि टावर में फ्लैट बुक कराया था और करीब 40 % पैसा सुरु में जमा किया था । और बिल्डर ने निवेशक को वादा किया था की 2014 में पजेशन दे दिया जाएगा लेकिन ऐसा नही हुआ । और आज भी अग्नि टावर पर नीव तक नही खोदी गयी है । बिल्डर से लगातार मिलने की कोशिश करते आये है लेकिन बिल्डर के गुर्गे बार बार तमलटोल करके भगा देते है जिसको भारतीय किसान यूनियन के पदा अधिकारियो ने आज earth बिल्डर की ऑफिस धरना प्रदशन करने का निर्णय लिया है । बिल्डर के द्वारा ऑफिस को अंदर से बंद कर लिया गया है। वही किसानो का कहना है की नॉएडा में सभी बिल्डर का ये ही हाल है । और जब तक मांग पूरी नही होती है तब तक धरना जारी रहेगा ।
वही बड़ा सवाल ये खड़ा होता है की निवेशको को सही समय पर पजेसन ना देने वाले बिल्डर के खिलाफ नॉएडा प्राधिकरण और प्रदेश सरकार कोई कार्यवाही क्यों नही करता है

DSC_4624

Leave A Reply

Your email address will not be published.