NOIDA POLICE ARRESTED TWO CYBER CRIMINALS WHO CREATED NOIDA METRO WEBSITE TO OFFER JOBS

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा के साइबर क्राइम टीम ने ऐसे गिरोह  को गिरफ्तार करा है जिहोने नॉएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन नाम पर फ़र्ज़ी वेबसाइट बना कर लोगो को मेट्रो रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर धोका धड़ी करते थे …. आप को बता दे की पकडे गए आरोपीयो ने www.noidametrorail.in के नाम से फ़र्ज़ी वेबसाइट बना कर  फ़र्ज़ी जूनियर इंजीनियर की  136 भर्ती  निकाली थी …. पकडे गए आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया की सितम्बर 2015 में मेट्रो रेल की फ़र्ज़ी वेबसाइट बनवाई थी जिसमे जस्ट डायल से फ़ोन करके शाइन डॉट कॉम का नंबर लिया और शाइन डॉट कॉम से 10 हजार फॉर्म और मेल करने की अनुमति ली थी … हम लोगो को अट्टा में ऑफिस खोल रख था जिसका नाम टेक इंडिया . नॉएडा था …पुलिस अधिकारियो की माने तो इन् लोगो से 9 एटीएम कार्ड जो की अलग अलग बैंक के है , 3 चेक बुक , 6 मोबाइल फ़ोन , 2 फ़र्ज़ी पहचान,2 पेन कार्ड बरामद किये है …. वही इनके बाकी साथियो की भी तलाश की जा रही है

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=ATjy2jtYHLE&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.