नोएडा पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, मोटी रकम लेकर दूसरे के नाम पर देते थे परीक्षा

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा :– नोएडा पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसको पढ़कर आप हैरान हो जाएंगे। आपको बता दें कि नोएडा पुलिस ने दूसरे के नाम पर परीक्षा देने वाले एक युवक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने बताया कि सेक्टर-62 स्थित आईयोन डिजिटल जोन में मल्टी टास्किंग सर्विस (नॉन टेक्निकल स्टाफ) की परीक्षा आयोजित की गई थी।

 

इस परीक्षा में राजस्थान के रहने वाले दीपक की जगह बिहार का रहने वाला राहुल राज परीक्षा दे रहा था। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर डिजिटल जोन के पदाधिकारी तथा थाना सेक्टर-58 पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राहुल राज तथा दीपक को गिरफ्तार कर लिया।

 

वर्मा ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि राहुल, दीपक से मोटी रकम लेकर उसकी जगह परीक्षा दे रहा था। साथ ही उन्होंने कहा कि पूछताछ जारी है, बहुत से मामलों का खुलासा हो सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.