NOIDA POLICE ARRESTS 3 PERSONS WITH RS 18.50 LAKH NEW NOTES

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नोट बंदी के नये नोट और पुराने नोटों की धर पकड़ जारी है। .. आप को बता दे की दिल्ली से सटे नॉएडा एटीएस और आयकर विभाग की संयुक्त टीम ने सेक्टर 57 के पास एक कार से 18 लाख की नई करेंसी व एक-एक हजार के 10 नोट बरामद किए हैं। हरियाणा के रहने वाले तीन युवक भी इस दौरान हिरासत में लिए गए हैं। तीनों युवक कार में यह करेंसी लेकर घूम रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस को सूत्रों से जानकारी मिली थी की एक कार में नकली करेंसी के रूप में लाखो रूपये जिसके बाद एटीएस की टीम ने इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई और फिर ज्वाइंट टीम ने सूचना के आधार पर सेक्टर 57 स्थित बिशनपुरा गांव के पास पहुंची। जांच के दौरान हरियाणा नंबर की एक कार से तीन युवक पकड़े गए और कार से 18 लाख की नई करेंसी और एक-एक हजार के 10 नोट बरामद हुए। नई करेंसी के सभी नोट दो-दो हजार रुपये के नोट हैं। इसके बाद पकड़े गए युवकों के साथ कैश लेकर टीम कोतवाली सेक्टर 58 लेकर पहुंची। हिरासत में लिए गये दो युवक हरियाणा के हिसार और एक जींद का रहने वाला है। इन युवकों से अभी आयकर विभाग की टीम पूछताछ करेगी । इतनी बड़ी तादात में इनके पास नई करेंसी कहां से पहुंची अभी यह साफ नहीं हो सका है। पूछताछ में पकड़े गए युवकों ने बताया है कि वह कार खरीदने के लिए पैसा लेकर नोएडा आए थे, लेकिन वह लगातार अपना बयान बदल रहे हैं। पूछताछ के बाद स्थिति साफ होगी।

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=-0JnHiNYAJE&w=560&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.