नोएडा पुलिस को मिली बडी कामयाबी, एक साथ 6 लुटेरे गिरफ्तार
Abhishek Sharma

नोएडा की थाना फेस-3 पुलिस ने अलग-अलग जगहों से सोमवार को छह लुटेरों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना फेस -3 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर परथला गोल चक्कर के पास से सनी धामा, सूरज शर्मा, अरुण कुमार तथा सोनू उर्फ ऋतिक नामक चार लुटेरों को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से लूटी हुई रकम में से 57,200 रुपए, विभिन्न जगहों से लूटे हुए 28 मोबाइल फोन, लूट में प्रयोग होने वाली दो मोटरसाइकिल, दो देसी तमंचे, दो चाकू तथा कारतूस बरामद किये है।
अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि थाना फेस -3 पुलिस ने ही ग्लोबल अस्पताल के सामने से पुष्पेंद्र और सोल्जर नामक दो बदमाशों को आज गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने लूट में प्रयोग होने वाली एक मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद किये है।
इन बदमाशों ने राजधानी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लूटपाट और चोरी की कई वारदातें करना स्वीकार की है।