नोएडा : जनपद पुलिस ने चलाया ऑपरेशन क्लीन , कमी पाए जाने पर 400 स्कूली बसों पर ठोका जुर्माना

JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा : (11/07/2019) शहर को सुरक्षित रखने के लिए गौतमबुद्ध पुलिस ने आज ऑपरेशन क्लीन चलाया , जिसके तहत स्कूली बच्चो को ले जाने वाले ट्रांसपोर्ट जैसे टेम्पो ,वैन ,कैब वः बस आदि की जांच की तथा कमी पाए जाने पर मोके पर चालान भी किय गए।



जनपद के एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि कि स्कूल बसों और वैन को लेकर यातायात नियमों के उल्लंघन करने और बच्चों की सुरक्षा से समझौता करने संबंधी कई शिकायतें मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के मीडिया प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने ‘ऑपरेशन क्लीन’ के तहत स्कूली बच्चों को ले जाने और लाने वाले वाहनों की जांच की। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि अभियान के दौरान 427 स्कूल बसों और वैन को पर्याप्त सुरक्षा उपाय नहीं होने और पर्याप्त सुरक्षा मानदंडों को पूरा नहीं करने के बाद चालान जारी किए गए।

आगे बताया कि पुलिस ने चेकिंग दौरान देखा कि वाहनों के अंदर लगे आग बुझाने के उपकरण सही काम कर रहे है या नहीं , फर्स्ट ऐड की व्यवस्था है या नहीं ,और बच्चो की सुरक्षा के लिए बसों में टीचर या कर्मचारी है या नहीं।
आगे बताया की पुरे जिले में 120 स्कूलों में बसों व् अन्य वाहनों की जाँच की गयी। और आगे भी समय समय पर ऐसी कारवाई चलती रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.