नोएडा पुलिस का ऑपरेशन “ऑल आउट” फेल , बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर दिखाया ठेंगा , व्यापारियों में रोष

Talib Khan

Noida, (18/1/2019): नोएडा में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है, जिसके कारण लोगों के अंदर दहशत बढ़ती जा रही है। दरअसल नोएडा के सेक्टर 110 में देर शाम बदमाशों ने तमंचे के बल पर नगदी समेत कपड़ो का शोरूम लूट लिया।

वही इस मामले की सूचना पुलिस को मिली, मौके पर पहुँची पुलिस ने मुकदमा दर्ज सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है, जिससे कोई सुराग मिल सके। साथ ही इस संगीन वारदात को लेकर नोएडा के व्यापारियों ने अपना रोष जताना शुरू कर दिया। वही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने की व्यापारियों ने मांग की है।



 

आपको बता दे कि नोएडा के सेक्टर 110 में स्थित नत्थू एक्सपोर्ट नामक एक कपड़े का शोरूम का है। देर शाम शोरूम में सेल्समैन मनीष अकेले मौजूद थे। इसी दौरान एक ब्रेज़्ज़ा कार में 4 बदमाश शोरूम में पहुंचे और मनीष को कपड़े दिखने को कहा। मनीष जब कपड़े दिखने में व्यस्त हो गए तब अचानक मौका देखकर बदमाशों ने दूकान के अंदर गन पॉइंट पर मनीष को बंधक बना लिया।

बंधक बनाने के बाद बदमाशों ने दूकान का शटर अंदर से बंद कर लिया और करीब डेढ़ घंटे तक लूट को अंजाम देते रहे। इसी दौरान बदमाशों ने शोरूम से 50,000 नकद, दो मोबाइल फ़ोन और शोरूम में रखे हुए कपड़े अपनी कार में रख लिए और फायरिंग करते हुए वहाँ से भाग गए।

वही बदमाशों के जाने के बाद बंधक सेल्समैन की आवाज़ सुनकर आसपास के दुकानदारों ने सेल्समैन मनीष को बंधन मुक्त किया।

 

खासबात यह है कि लूट की इस वारदात से एक घंटे पहले पुलिस का ऑपरेशन आल आउट सड़क पर चल रहा था। बेख़ौफ़ बदमाशों ने फिर भी इस वारदात को अंजाम दिया।

इस वारदात पर एसपी सिटी सुधा सिंह ने कहा की, “बदमाश कपडे खरीदने के बहाने शोरूम में आए थे। हथियार के बल पर उन्होंने सेल्समैन को बंधक बनाकर 50 हज़ार नकद और कुछ कपड़े लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज करके जाँच में जुट गई है। वही शोरूम में लगे हुए सीसीटीवी फुटेज को देखा गया है , जल्द ही आरोपियों को पकड़कर इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.