आग लगाकर उड़ाई जा रही एनजीटी के नियमों की धज्जी, ज़हरीली हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर और धुंध को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ बड़े स्तर पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं | सीएम ने वायु प्रदूषण की खराब स्थिति वाले शहरों को लेकर संबंधित कमिश्नर और डीएम को निर्देश दिए हैं कि पराली जलाना, कूड़ा जलाना, निर्माण कार्यों से होने वाले वायु प्रदूषण, विद्युत आपूर्ति के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले जनरेटरों के प्रयोग अंकुश लगाएं |

बढ़ते प्रदूषण के बावजूद भी लोग बढ़ते प्रदूषण को लेकर जागरूक नहीं है , जिसके चलते खुलेआम कबाड़ के ढेर में आग लगाकर प्रदूषण को बढ़ावा दिया जा रहा है |

आपको बता दे की नोएडा के बहलोलपुर गांव के पास ऐसे ही एक कबाड़ के काम करने वाले व्यक्ति के द्वारा कबाड़ में आग लगाकर शहर में प्रदूषण फैलाया जा रहा है , जिससे आसपास के सेक्टरों में लोगों को जहां सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,  तो वहीं लोगों की आंखों में जलन हो रही है  , जिसके चलते लोग अस्पताल जाने के लिए मजबूर है।

यानी कि साफ है कि दिल्ली के बाद नोएडा में प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है , जिसके बाद भी आग लगने जैसी घटनाओं पर जिला प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.