NOIDA SCHOOL TEACHER BEATEN UP STUDENT BLACK AND BLUE

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

बेटी बचाओ बेटी पढाओ का नारा महज एक राजनैतिक जुमला बन कर रह गया है। जब बेटिया स्‍कूलो में पढने जाती है तो उनके साथ कैसा व्‍यवहार होता है इसका उदाहरण राजधानी दिल्‍ली सटे नोएडा के सेक्‍टर-107 स्थित एक स्‍कूल में देखने को मिला जहां टीचर सेकेण्‍ड क्लास में पढने वाली आठ साल छात्रा की टेस्‍ट में कम नम्‍बर आने के कारण छडी से उसकी पि‍टाई कर दी, पिटाई के दौरान छडी उसकी आंख के पास जा लगी जिससे उसे गहरी चोट आई लेकिन उसकी आंख बाल-बाल बच गई। टीचर की शिकायत करने थाने पहुंचे बच्‍ची पेरेंट को थाना 39  पुलिस वालो ने इसे मामूली घटना बताते हुए शिकायत दर्ज करने से इंकार कर दिया। तब बच्‍ची के पेरेंट सिटी मजिस्‍टेट से गुहार लगाई। सिटी मजिस्‍टेट पुलिस को पूरे मामले के जांच कर  स्‍कूल प्रबंधन और टीचर के खिलाफ उचित धाराओ में मुकदमा दर्ज करने के निदेश दिये है। नोएडा के सेक्‍टर-107 स्थित एसवीएन पब्लिक स्‍कूल में पढने वाली जैस्‍मीन के चेहरे पर लगी चोट उसकी क्लास टीचर ने कम नम्‍बर आने के सजा के तौर पर दिये। जैस्‍मीन का कहना है कि अकसर बात-बात पर बच्‍चो की पिटाई करती रहती है। आज जब टेस्‍ट में कम नम्‍बर पर उसकी छडी से पिटाई कर रही थी ऐसी दौरान यह चोट लगी।  जस्‍मीन के मां-बाप स्‍कूल के प्रबंधन से नाराज और पुलिस के व्‍यवहार से दुखी। जस्‍मीन की मां शबाना कहती है कि अगर बच्‍ची से कोई शिकायत थी उन्‍हे बताया जाता तो वे उसे दूर कने का प्रयास करते। यदि बच्‍ची की आंख में चली जाती तो मै क्‍या करती। पुलिसवालो के व्‍यवहार से आहत वे कहती है कि जब वे शिकायत लेकर थाने में गई तो उसे पुलिस वालो ने बेकार में भागदौर करने कि जगह कम्‍पोमाईज करने की बात करने लगे। जस्मीन के पिता बच्‍चो में टीचर का डर होना चाहिए लेकिन इसके लिए बच्‍चो की इस बुरी तरह पीटाई करना ठीक नही।  जैस्‍मीन के माता-पिता की शिकायत पर सिटी मजिस्‍टेट ने सेक्‍टर 39 के एसओ को मामले की जांच कर दोषियो के कर्रवाही करने के निर्देश दिये है।  इस मामले स्‍कूल बंद हो जाने के कारण स्‍कूल प्रशासन की प्रतिकिया नही मिल पाई। लेकिन फोन पर हुई बातचीत में स्‍कूल ने टीचर के खिलाफ कार्रवाही की बात कही है।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=cIpcZzh9UhQ&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.