नोएडा : मुलभुत सुविधाएं न मिलने पर सेक्टर 75 के निवासियों की दूसरे दिन भी भूख हड़ताल जारी
ROHIT SHARMA
मुलभुत सुविधाएं न मिलने पर नोएडा के सेक्टर 75 स्थित सभी सोसाइटी के निवासी 11 जनवरी से भूख हड़ताल पर बैठे है , जिसको लेकर आज सेक्टर 75 के निवासियों ने प्रदर्शन भी किया | साथ ही उनकी ,माँग है की जब तक नोएडा प्राधिकरण हमारी सोसाइटी को टेकओवर नहीं करेगी , तब तक ये भूख हड़ताल जारी रहेगी |
ज्ञात हो कि सेक्टर 75 एक विशेष आवंटन व्यवस्था के तहत बिल्डर कंसोर्टियम को आवंटित किया गया है | सेक्टर के भीतर के समस्त विकास कार्य बिल्डर कंसोर्टियम के द्वारा ही किये जाने हैं , जिनमे आतंरिक सड़क , स्ट्रीट लाइट , हरित बेल्ट का निर्माण और व्यवस्था भी सम्मलित हैं |
सेक्टर में 10 से ज्यादा सोसाइटीज हैं , जिनमे लगभग 5000 फ्लैट्स हैं | हज़ारों फ्लैट्स में परिवार शिफ्ट भी हो चुके हैं और रह रहे हैं | कहने कि आवश्यकता नहीं है कि उपरोक्त मूल भूत सुविधाओं की कितनी ज़रूरत है यहाँ पे |
वही इस मामले में बताया की समय समय पर सेक्टर निवासियों ने नोएडा अथॉरिटी , बिल्डर और जन प्रतिनिधियों को सेक्टर की समस्याओं से अवगत भी करवाया , परन्तु नतीजा शून्य ही रहा |
साथ ही उनका कहना है की सेक्टर में सुविधाओं के आभाव में क़ानून व्यवस्था की स्तिथि पर भी कोई कण्ट्रोल नहीं है | कुछ लोगों ने सोसाइटीज के सामने ही गाड़ियों की अनधिकृत पार्किंग कर रखी है , गोल चक्कर पे चरों दिशाओं से ट्रैफिक तेज़ गति से चलता है |
स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था न होने से अक्सर शाम में कड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ के चोरी जैसी घटनाएं होने लगी हैं . पुलिस पीसीआर वैन की गस्त भी यदा कदा ही है | लोगों ने जल्द से जल्द सुविधाओं के पूर्ण किये जाने की मांग की है | गोल्फ सिटी प्लाट नंबर 7 & 8 , पंचशील प्रतिष्ठा , अपैक्स एथेना , मैक्स वाइट हाउस , जेवेल्स ऑफ़ नॉएडा , वेलिंग्टन , गोल्फ एवेन्यू 1 & 2 और अन्य . प्रोटेस्ट में नवीन मिश्रा उपस्थित रहे |
वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक मुकेश कुमार ने कहा की इस मामले में प्राधिकरण बिल्डर के साथ बातचीत कर रहा है , उंन्हे निर्देश दिया है की आप इस सेक्टर के अंदर सभी निवासियों को सुविधाएं उपलब्ध कराए | साथ ही उनका कहना है की इस मामले में प्राधिकरण जल्द ही कोई बडा कदम उठाएगा |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.