नोएडा में लैब टेक्निशियन महिला कोरोना से संक्रमित, 48 घंटे बाद जिले में आया पहला मामला

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले में आज कोरोना का एक और मामला सामने आया है। फोर्टिस अस्पताल में लैब टेक्नीशियन महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इस प्रकार नोएडा में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 59 पहुंच गई है।

वहीं अब तक जिले में कोरोना के कुल 8 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। पिछले दो दिनों से कोई नया मामला सामने ना आने से नोएडा राहत की सांस महसूस कर रहा था।

इस बीच नए मामले ने फिर से प्रशासन के कान खड़े कर दिए हैं। नोएडा के ही फोर्टिस अस्पताल के लैब में टेक्निशियन के पद पर काम करने वाली एक महिला को कोरोना से संक्रमित पाया गया है।

नोएडा को कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट के तौर पर देखा जा रहा है। लगातार नए मामले आने पर नोएडा के डीएम को बदला गया था। तब से ही जिले में कोरोना वायरस पर काबू पाया गया है।

नोएडा के युवा डीएम सुहास एलवाई लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कोरोना के खिलाफ जागरूकता के तहत 300 सर्विलांस और कंटेनमेंट टीमें बनाई हैं। डीएम सुहास की पहल पर बनी हर निगरानी टीम में 3 सदस्य हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.