FICCI एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने किया भारत के पहले रिमोट ऑनलाइन इंटर्न्शिप मेले का आयोजन

गौतम बुद्ध विश्ववद्यालय, ग्रेटर नोएडा में फेडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (फिक्की) एवं नैशनल करियर सर्विस, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार, के सहयोग से ऑनलाइन इंटर्नशिप मेले का आयोजन 30 मई को किया गया ।

इस ऑनलाइन इंटर्नशिप मेले में 25 से अधिक कोंपनियों ने हिस्सा लेंगी। जिनमे प्रमुख हैं – meet app, Super bolter, digi grad, पॉजिटिव गिफ्टpositive gifts, एसेलोट कंटेंट डेवलपर (Acelot Content Developer), बोडीफिर्स्ट्स मार्केटिंग (Bodyfirst Marketing), कारवाले (Carwale), मोनेक्सो (Monexo), सेरेब मीडिया (Cereb Media), फ्रोंटीजो (Frontizo), एडुरेका (Edureka), वर्काफी (Workafy), स्क्वाड (Squad), ग्रोअप ग्रुप (Growup Group), और स्टेंजा लिविंग (Stanza Living) हैं।

पूछे जाने पर श्री अभिलाष मोहापात्र, (प्रोजेक्ट मैनेजर और आयोजक) ने कहा कि “प्रतिभागी छात्रों ने विश्वविद्यालय की वेबसाइट (www.gbujobs.com) के माध्यम से पंजीकरण एवं भाग लिया”। उन्होंने ये भी बताया कि 900 से अधिक छात्रों ने क़रीब २०० वेकन्सीज़ के लिए भाग लिया । यह शॉर्ट लिस्ट हुए छत्रों का पहला चरण था ।सभी इंटर्व्यू राउंड होने के उपरांत ऑनलाइन ऑफ़र लेटर प्रदान किए जाएँगे ।

इस मेले के प्रमुख अतिथि गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० भगवती प्रकाश शर्मा ने मेले का उद्घाटन प्रातः दस बजे किया । इस मौक़े पर FICCI से Smt. दीप्ति सिंह एवं श्री अभिलाष मोहापात्रा और जीबीयू से डा विनय लिटोरिया एवं श्री अभिनव शर्मा उपस्थित थे।

श्री अभिलाष मोहापात्रा ने ये भी जानकारी दी कि फिक्की यूट्यूब वेबिनार द्वारा विभिन्न विषयों के परिपेक्ष में कोविड -19 के बाद उभरते करियर परिदृश्य के लिए – कौशल प्रशिक्षक प्रदाताओं और उच्च शिक्षा संस्थानों को कैसे तैयार रहना चाहिए।” के विषय पर 15 मई से 29 मई, 2020 तक प्रतिदिन प्रातः 11.30 वेबीनार आयोजित कर चुका है ।

जिसके विषय थे- इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र, बैंकिंग और वित्त क्षेत्र, विभिन्न क्षेत्रों में प्रोद्यौगिकी कौशल, चिकित्सा के क्षेत्र, कृषि उद्योग, जीवन विज्ञान, खेल और फिटनेस क्षेत्र एवम् मीडिया और मनोरंजन क्षेत्र आदि।

यह ऑनलाइन इंटरनशिप मेला आने वाले ऑनलाइन जॉब मेले की एक छोटी सी प्रतिलिपि है ।उन्होंने कहा जुलाई में प्रस्तावित जॉब मेला इस हो प्रकार विराट अंतर्देशिये समारोह रहेगा ।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.