मंदिर तोड़े जाने पर विहिप का प्रदर्शन, दर्जनों ने दी गिरफ़्तारी

Galgotias Ad

नई दिल्ली दिसंबर 15, 2014। पूर्वी दिल्ली के आई पी एक्स्टेंशन स्थित त्रिपाल अपार्टमेंट्स से सटे श्री राम – हनुमान मंदिर को डी डी ए द्वारा ध्वस्त किए जाने के विरोध में आज विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अनेक हिंदूवादी संगठनों ने जमकर प्रदर्शन किया और बुल्डोज़र के सामने लेट गए। भारी संख्या में उपस्थित पुलिस बल ने किसी हिंदू धर्मावलंबी की एक न सुनी और सभी को जबरन गाड़ियों में भरकर थाने ले गई। पीछे से सारे मंदिर प्रांगण को तोड़कर मूर्तियों को भी उठा ले गए। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे विहिप के क्षेत्रीय गौ रक्षा प्रमुख श्री राष्ट्रप्रकाश ने डी डी ए की इस कार्यवाही की घोर निंदा करते हुए मंदिर के पुनरनिर्माण की मांग की।

प्रदर्शनकारियों में विहिप के श्री ओमप्रकाश द्विवेदी, डॉ राधाकांत वत्स व श्री चंदन मिश्रा, भाजपा के क्षेत्रीय एम. एल. ए. श्री ओ पी शर्मा व दिल्ली नगर निगम के पूर्व महापौर श्री अमर सेन भी शामिल थे जिन्होंने बाद में मधु विहार पुलिस थाने में भी घटना के विरोध में धरना दिया।

 

Comments are closed.