नए साल पर ग्रेनो में रहेगी विशेष चैकसी

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। न्यू इयर सेलिब्रेशन में कहीं खलल न पड़े, इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा के प्रमुख स्थानों पर आज (बुधवार) से तीन दिन तक विशेष सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया है। सुरक्षा के लिए देहात के थानों में तैनात पुलिस कर्मियों को भी सूरजपुर और कासना में लगाया गया है। साथ ही एक कंपनी पीएसी भी विभिन्न स्थानों पर लगाई जाएगी।
साल 2014 को आज (बुधवार) अलविदा कर दिया जाएगा और कल (गुरूवार) नए साल का स्वागत किया जाएगा। साल की समाप्ति पर ग्रेटर नोएडा में भी जश्न की तैयारियां जोरों पर है। जश्न में पहुंचने वालों की हिफाजत करना पुलिस की जिम्मेदारी है। एसएसपी के निर्देश पर एसपी देहात ने ग्रेटर नोएडा में न्यू इयर को देखते हुए 2 जनवरी तक विशेष सुरक्षा प्रबंध करने का दावा किया है। एसपी देहात डॉ. ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में कासना और सूरजपुर थाना एरिया ही सुरक्षा के लिहाज से प्रमुख है। इन्हीं दोनों थानों में करीब एक दर्जन होटल, दो माल्स और 70 से ज्यादा कॉलेज हैं, जहां न्यू इयर पर जश्न का आयोजन किया जाएगा। जहां पर भी जश्न मनाया जाएगा, वहां पर पुलिस तैनात रहेगी। पीसीआर पूरी रात गश्त करेगी। नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे पर लगी मोबाइल टीमें भी यहां रात में गश्त करेंगी। पार्टी का आयोजन करने वाले आयोजक पुलिस से सीधे संपर्क में रहेंगे और वहां होने वाली सभी एक्टिविटीज की सूचना देते रहेंगे। रात एक बजे के बाद यदि कोई शराब के नशे में सड़क पर मिलता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

Comments are closed.