एक सप्ताह एनएसजी और कमांडों करेंगे मॉक ड्रिल

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को और टाइट करने के उद्देश्य से ग्रेटर नोएडा में एक से 7 जनवरी तक एनएसजी और कमांडों विभिन्न स्थानों पर मॉड ड्रिल करेगी और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर कमियों को बताएगी, ताकि समय रहते उसमें सुधार किए जा सकें।
गौरतलब है कि खुफिया विभाग ने गणतंत्र दिवस पर आतंक हमले की आशंका जताई है। जिसके बाद दिल्ली और एनसीआर में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। अलर्ट के मद्देनजर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी गई है। नोएडा में एनएसजी और कमांडो कई दिनों से मॉक ड्रिल करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रही है। आगामी 1 जनवरी से एक सप्ताह के लिए एनएसजी और कमांडो ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेगी। एसपी देहात डॉ. ब्रिजेश कुमार सिंह ने बताया कि अलर्ट के मद्देनजर एनएसजी और कमांडो की मांग की गई थी। एक से 7 जनवरी तक ग्रेटर नोएडा के माल्स, होटल, स्कूल और कॉलेजों में मॉक ड्रिल करके सुरक्षा के प्रति अवेयर किया जाएगा।

Comments are closed.