पंचायत चुनाव पर आज फिर न हो सकी सुनवाई
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
- गौतमबुद्ध नगर मे होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो पर रोक लगाने वाली याचिका पर गुरूवार आज भी इलाहाबाद हाई कोर्ट मे सुनवाई नही हो सकी इस याचिका पर अब 27 मई शुक्रवार को इलाहाबाद हाई कोई मे सुनवाई होगी। जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की घोषणा होने के बाद चुनावो के लिए प्रशाशन ने पुरी तैयारी कर ली है। जिसके तहत आगामी 29 मई को चुनाव होने तय है। इसी को लेकर इलाहबाद हाई कोर्ट में यमुना प्राधिकरण के 80 पर पंचायत चुनावो पर याचिका दायर की गई थी जिसपर आज सुनवाई होनी थी लेकिन नहीं हो सकी अब 27 मई को सुनवाई होगी। दरसअल गौतमबुध्दनगर मे पंचायत चुनावो पर रोक लगा दी गयी थी जिसके बाद जिले के कई संगठनो ने इसका विरोध किया और पंचायत चुनावो की मांग की इसी मांग को देखते हुए सरकार ने जिले के 153 गांवो मे चुनाव कराने का निर्णय लिया था । इसके बाद जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावो को लेकर प्रषासन ने 29 मई की तारीख तय की। ओैघोगिक शहर के रूप् मे अधिसुचित क्षेत्र होने के कारण यमुना प्राधिकरण के अधीन 80 गांवो मे हो रहे चुनावो का विरोध हो रहा है जिस को लेकर मिर्जापुर के किसान सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने हाई कोर्ट मे याचिका दायर कर पंचायत चुनावो पर रोक की मांग की जिसपर सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख तय हुई आज इस पर हाई कोंर्ट मे सुनवाई होनी थी लेकिन आज इस याचिका पर कोर्ट मे सुनवाई नही हो सकी है इसमे शुक्रवार 27 मई को सुनवाई की तारीख तय की गयी। इसी कारण जिले मे हो रहे चुनावो मे यमुना प्राधिकरण के 80 पर चुनावो के होने का संषय बना हुआ है।
