तीन गुना बढ़ी नॉएडा में पंचशील इंटर कॉलेज की फीस, अभिभावकों ने किया प्रदर्शन!

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(27/03/18) नॉएडा :–

सरकार बदली मिजाज बदले लेकिन नही बदली प्रदेश की जनता की बेहाली। योगी सरकार को उत्तरप्रदेश में 1 साल पूरा हो गया। योगी सरकार ने 1 साल की उपलब्धियां भी गिना दी। लेकिन जनता अब भी सरकार की तरफ ताक रही है कि कुछ विकास के बदलाव होंगे और शिक्षा व्यवस्था सुधरेगी ,लेकिन धरातल पर कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है | दरअसल नोएडा के सरकारी स्कूल जोकि बसपा सरकार में बनाए गए थे जिममें निचले तबके की जनता अपने बच्चों की उच्च शिक्षा कराके बच्चों का भविष्य सुधारने की भरपूर कोशिश कर रहे थे ,लेकिन बीजेपी सरकार ने उनकी सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए नोएडा के पंचशील इंटर कॉलेज सेक्टर 93 की फीस पहले से 3 गुना बढ़ा दी | जिससे गुस्सा होकर सैकड़ों की संख्या में छात्र और अभिभावक प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर गए |

आपको बता दे की अभी कुछ दिन पहले नोएडा के महामाया इंटर कॉलेज में भी फीस बढ़ोतरी को लेकर हंगामा किया गया था और आज नोएडा के पंचशील इंटर कॉलेज में फीस बढ़ोतरी को लेकर छात्र और अभिभावक सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर सड़कों पर उतर आए | सभी छात्रों और उनके परिजनों का कहना है कि पहले नोएडा प्राधिकरण स्कूल की देखरेख कर रहा था ,लेकिन अब नोएडा प्राधिकरण ने स्कूल के लिए फण्ड बंद कर दिया है जिसके चलते स्कूल प्रशासन ने सरकारी पंचशील इंटर कॉलेज की फीस पहले से 3 गुना बढ़ा दी जिससे छात्र और परियों का गुस्सा फूट गया |

नोएडा प्राधिकरण के द्वारा लिए गए इस फैसले के खिलाफ पंचशील इंटर कॉलेज के छात्र और उनके परिजन सड़कों पर उतर कर अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे है | उन्होंने आरोप लगाया है कि नोएडा प्राधिकरण ने कॉलेज के लिए फंड देने से मना कर दिया है जिसके चलते स्कूल प्रशासन ने फीस पहले से 3 गुना कर दी। है हम इतना पैसा हम गरीब लोग कहां से लेकर आएंगे जबकि बीजेपी की सरकार ने नारा दिया था बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ लेकिन अब सभी लोग सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई दिए और सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हमारे बच्चे अब कैसे पढ़ पाएंगे और कैसे उनका भविष्य उज्जवल बन पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.