परीचौक डॉट कॉम की 11वी वर्षगांठ पर हुए रंगारंग कार्यक्रम, प्रतिभाशाली हस्तियों-संस्थाओं का हुआ सम्मान

ROHIT SHARMA / SAURABH KUMAR / SAURABH SHRIVASTAV

Galgotias Ad

GREATER NOIDA : परीचौक डॉट कॉम ने अपना 11वी वार्षिक उत्सव ग्रेटर नोएडा में स्थित आईआईएमटी इंस्टिट्यूट के प्रेक्षागृह में मनाया | वही इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन मुख्य अतिथि गौतम बुद्ध नगर के एसएसपी लव कुमार , एनएमआरसी के अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया और तमाम गणमान्य लोगों के द्धारा किया गया | परीचौक डॉट कॉम ने अपनी ग्यारहवीं सालगिराह पर सांस्कृतिक,रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसमे ग्रेटर नोएडा – नोएडा स्कूलों के सैकड़ो बच्चों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया |

कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बनाने में कल्पना कला केंद्र, ज्ञानेश्वरी इंस्टिट्यूट, संगीत साधना, आईआईएमटी कॉलेज, कार्नर स्टोन, बागेश्री संगीत विद्यालय, वाइट कैनवास प्री स्कूल, सावित्री बाई फुले कन्या इंटर कॉलेज तथा अन्य का विशेष योगदान रहा।

वही इस कार्यक्रम में छात्रों ने भारत की संस्कृति, विविधता व एकता को प्रदर्शित किया | साथ ही सतरंगी परिधानों में सजे छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में आए अभिभावकों ने तालियां बजाकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। परीचौक डॉट कॉम ने अपनी सालगिराह पर ग्रेटर नोएडा के तमाम गणमान्य लोगों को मुख्यथिति के द्वारा अवार्ड्स भी दिलवाए | वही जिले में पर्यावरण को लेकर इस कार्यक्रम में आए लोगों को जागरूक भी किया गया |

ग्रेटर नॉएडा के विशिष्ट जनों को मिला परीचौक सम्मान :

प्रतिभाओं के प्रोत्साहन एवं सामाजिक कार्यों को बढ़ावा देने हेतु परीचौक डॉट कॉम द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रतिभाशाली हस्तियों और संस्थाओं को परीचौक अवार्ड से नवाजा गया। इस कड़ी में इस वर्ष 7 अवार्ड दिए गए। समाजसेवी हरिंदर भाटी, समाजसेवी फ्रांसिस मसीह, सामाजिक संस्था उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, पर्यावरण एवं योग जागरूकता संस्था वेदार्णा फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश की विभिन्न जेलों में पुस्तकालय स्थापित करने वाले बिमटेक प्रोफेसर ऋषि तिवारी, गरीब बच्चों का स्कूल सञ्चालन करने वाला अपना स्कूल और चौधरी सुखवीर प्रधान शिक्षा समिति को परीचौक डॉट कॉम अवार्ड से सम्मानित किया गया। गौतम बुद्ध नगर जिले के कप्तान लव कुमार ने सभी को स्मृति चिन्ह, शाल एवं पुष्पगुच्छ दे सम्मानित किया।

समाजसेवी कवि ओम रायजादा ने सुनाई पॉलिथीन पर रचना

कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणविद और समाजसेवी ओम रायजादा ने पॉलिथीन से होने वाले नुकसान पर स्वरचित रचना सुना सभी को जागरूक करने का प्रयास किया।  उनकी कविता “पॉलिथीन -पॉलिथीन ” से उपस्थित जनसमूह में पॉलिथीन से होने वाले नुकसान का सन्देश सरल रूप से पहुँचा और बच्चे-बड़े सबने मुख्य पंक्तियों को साथ में गुनगुना इस जनउपयोगी सन्देश की सार्थकता सिद्ध करने का प्रयास किया।

 

 

एसएसपी लव कुमार ने दी शुभकामनाएं

परीचौक डॉट कॉम की ग्यारहवीं सालगिराह में आए मुख्य अथिति एसएसपी लव कुमार ने कार्यक्रम में आए गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की जिस तरह गौतम बुद्ध नगर में परीचौक डॉट कॉम समाज सेवा के साथ साथ ग्रेटर नोएडा की तमाम खबरे देता है वो बिलकुल काफी ज्यादा अच्छा है | वही इस कार्यक्रम के माध्यम से परीचौक डॉट कॉम ने ग्रेटर नोएडा के तमाम समाजसेवकों को प्रोसाहित किया है जितनी तारीफ की जाए उतना कम है | उन्होंने कहा है की परीचौक डॉट कॉम ग्रेटर नोएडा – नोएडा के लोगों को जोड़ता है | साथ ही ग्रेटर नोएडा की जनसमस्याओं को लेकर परीचौक डॉट कॉम अधिकारियों और ग्रेटर नोएडा के लोगों के बीच चर्चा करवाता है ये काफी ज्यादा सही है |

परीचौक डॉट कॉम की ग्यारहवीं सालगिराह में आए स्कूलों के बच्चों ने इस कार्यक्रम में खूब लुफ्त उठाया | साथ ही इस कार्यक्रम में नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी राजेश कुमार सिंह, यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिकारी शैलेन्द्र भाटिया , बिमटेक इंस्टिट्यूट के निदेशक एच चतुर्वेदी , नवरतन फाउंडेशन के अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता मुकेश शर्मा, आईआईएमटी कॉलेज समूह के मयंक अग्रवाल, इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के आदित्य घिल्डियाल, कल्पना कला केंद्र की निदेशक कल्पना भूषण , समाज सेवक अलोक सिंह , ग्रेटर नोएडा कैलाश हॉस्पिटल के निदेशक दिनेश शर्मा, इसंपेक्टर अनुज, टेनन्यूज़ की निदेशिका सुनीता माली आदि तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे |

परीचौक डॉट कॉम के कार्यक्रम की फोटो  हाईलाइट देखने के लिए क्लिक करे :— 

‘Ek Shaam Pari Chowk ke Naam’ : Photo Highlights of Grand Evening !

परीचौक डॉट कॉम के कार्यक्रम की वीडियो हाईलाइट देखने के लिए क्लिक करे :— 

‘Ek Shaam Pari Chowk ke Naam’ : Video Highlights of Grand Evening !

Leave A Reply

Your email address will not be published.