नोएडा जिला अस्पताल में मरीजों का हंगामा, गलत ऑपरेशन का लगाया आरोप
ROHIT SHARMA , TEN NEWS
जिला अस्पताल में सामने आई डॉक्टर की लापरवाही पेशेंट को बेहोशी का इंजेक्शन दिए बिना ऑपरेशन कर दिया गया जिससे पेशेंट दर्द से तड़पता रहा ।
लेकिन डॉक्टर पर कोई असर नहीं हुआ| आपको बता दे की पेशेंट के टांग पर हुए फोड़े का ऑपरेशन कराने आया था जिसका डॉक्टर दास द्धारा ऑपरेशन किया गया था | वही बात करे तो .दुनिया में ईश्वर की जगह रखने वाला जीवन रक्षक डॉक्टर ही अगर भक्षक बनने लगे तो क्या होगा । ये मामला है नोएडा के जिला अस्पताल का है जहाँ नोएडा के निठारी गांव में रहने वाले आसिफ का बिना बेहोश किए ही ऑपरेशन कर दिया गया । पेशेंट दर्द से तड़पता रहा लेकिन डॉक्टर के हाथ नहीं रुके 4 लोगो द्वारा जबरन पकड़ के आसिफ का ऑपरेशन कर दिया ।
वहीँ सी.ऍम.एस. वंदना शर्मा से जब हम ने बात करी तो वो डॉक्टर दास का वचाव करती नजर आईं और सवालों से बचती रहीं । जब डॉक्टर ही जान लेने पे आ जाए तो फिर भरोसा किस पर किया जाए । डॉक्टर द्वारा इतनी बड़ी लापरवाही से किसी की जान जा सकती है । वही आए दिन जिला अस्पताल में इस तरीके की लापरवाही सामने आती रहती है । फिर भी अस्पताल प्रशासन इस पर चुप्पी बनाए रहते है । क्या इस बार भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति की जायेगी |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.