मिर्ज़ापुर गांव में डॉ महेश शर्मा के खिलाफ विरोध, जिले के अलग अलग हिस्सों से विरोध में पहुंचे लोग
ROHIT SHARMA / TALIB KHAN
आचार सहिंता लगने के बाद सभी प्रत्याशियों ने रैली और सभाएं शुरू कर दी हैं। चुनावी बिगुल बजने बाद सभी पार्टियों में हलचल मच गई है, और सभी अपने अपने ब्रह्मास्त्र चलने में लगे हैं।
वहीं दूसरी तरफ गौतम बुद्घ नगर के स्थानीय सांसद डॉ महेश शर्मा का आज क्षेत्र के कई गांवों मे चुनावी दौरा था।
वहीं गांव मिर्जापुर में डॉ महेश शर्मा के विरोध में पूरी गौतम बुद्ध नगर लोकसभा में से काफी लोग मौजूद रहे। विरोध कर्ताओं ने सांसद के विरोध में नारे लगाए। लोगों ने गांव में प्रवेश पर विरोध जताया।
वहीं राजपूत उत्थान सभा के प्रदेश अध्यक्ष धीरज सिंह के साथ करनी सेना के करण सिंह व उनके समर्थकों ने मांग रखी कि क्षेत्रवासी स्थानीय प्रत्याशी चाहते हैं। डॉ महेश शर्मा पूरी योजना के कार्यकाल के दौरान केवल आज गांव में वोट मांगने के लिए आये हैं। क्षेत्र में इन्होंने कोई विकास नही कराया है नाही बेरोजगारों को कोई रोजगार दिलवाया है।
क्षेत्र की अधिकांश जनता इनके विरोध में है। लोगों की मुख्य मांग थी कि अबकी बार भाजपा स्थानीय प्रत्याशी भेजे अन्यथा भाजपा का पूर्ण विरोध किया जाएगा और महेश शर्मा को हराया जाएगा।
मौके पर कुलदीप शर्मा, मुकेश भाटी, मनोज सिंह, बृजगोपाल सिंह, गविंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।