जीएसटी बिल से पहले जागरूकता अत्यंत आवश्यक बार एसोसिएशन डीके शुक्ला
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL-TEN NEWS
नोएडा में जीएसटी बिल पर चर्चा आयोजित की गई जिसमे कई मुख्या मुद्दों पर चर्चा की गई बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट डी के शुक्ला अध्यक्ष ने कहा
कुछ लोगों द्वारा एक भ्रान्ति फैलाई जा रही थी GST मे महीने मे ३ बार टैक्स भरा हयेगा लेकिन ये गलत है जबकि चर्चा मे बताया गया की वास्तव मे यह एक ही बार जो की अगले महीने 10 तारीख को जीएसटी मे माल का परिवहन बहूत सहज कर दिया गया है , पहले परिवहन के लिए विभिन प्रकार के फार्म भरे जाते थे जिसमे काफी समय तथा पैसा बर्बाद होता था चर्चा का सार ये है की जीएसटी के द्वारा व्यापार जगत मे एक कार्न्तिकारी परिवर्तन आने वाला है क्योकि इसमें बहूत से बेकार के कानूनों को ख़तम कर दिया गया है और व्यापार को सुगम बना दिया गया है विभाग के द्वारा समय समय से दी गई जानकारी से ये स्पस्ट है जीएसटी मुख्या रूप से १ जुलाई से लागु हो जायेगा
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.