दिल्ली हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल , कोरोना के बढ़ते मामले के बीच सख्ती से लॉकडाउन लागू करने की मांग

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली में सख्ती से लॉकडाउन लागू करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल की गई है।

याचिकाकर्ता का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए यहां पर लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने के लिए सरकार को निर्देशित किया जाए।

याचिकाकर्ता ने हाई कोर्ट में यह तर्क दिया है कि दिल्ली सरकार ने आशंका जताई है कि जुलाई में यहां पर साढ़े पांच लाख कोरोना के मरीज हो सकते हैं।

दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर गृह मंत्री से विस्तार से चर्चा हुई।

उन्होंने सहयोग का आश्वासन दिया। वहीं, दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली में जिस तरह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, उसे देखते हुए यहां फिर से लॉकडाउन लगाने का फैसला किया जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.