5 अप्रैल 2016 को आदरणीय प्रधानमंत्री जी की कार्यक्रम गौतमबुद्ध नगर (नॉएडा, सेक्टर 62, ए 33, ग्राउंड ) में शाम 4 बजे होगी।
प्रधानमंत्री जी की लोक कल्याणकारी योजना “(स्टैंडअप इंडिया)” का शुभारंभ किया जायेगा, साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत भारतीय माइक्रो क्रेडिट द्वारा 5100 ई-रिक्शा का वितरण किया जायेगा। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी), दलित इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सहित कई बैंक, उद्योग समूह तथा गैर सरकारी संगठनों का भी कार्यक्रम में सहयोग है।
स्टैंडअप इंडिया से सम्बंधित एक वेब पोर्टल की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा की जाएगी। स्टैंडअप इंडिया स्कीम अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं में उद्यमशीलता को बढ़ावा देगा। इस योजना के तहत अनुसूचित जाति, जनजाति और महिलाओं को उद्योग लगाने के लिए 10 लाख रूपये से लेकर 1 करोड़ रूपये तक का ऋण बैंकों से मिल सकेगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री राम नाईक जी, केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली जी, वित्त राज्य मंत्री श्री जयंत सिन्हा जी, प्रदेश के सांसदगण तथा पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।
आप सभी पत्रकार/छायाकार बंधुओं से कार्यक्रम में उपस्थिति हेतु विनम्र आग्रह है।