नोएडा में एक हजार के पार पहुंचा प्रदुषण स्तर, सिगरेट से भी खतरनाक है यह धुआं
Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha
दिल्ली- एनसीआर में शनिवार शाम और आज सुबह हुई बारिश का भी प्रदूषण पर असर देखने को नहीं मिल रहा है और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है | दिल्ली-एनसीआर में कई जगहों पर वायु गुणवत्ता का इंडेक्स 900 के पार कर गया |
वहीं दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर में हालात बेहद भयावह हैं , नोएडा में एक्यूआई 1000 के पास पहुंच गया | इस बढ़ते वायुप्रदूषण की वजह से गोतमबुद्ध नगर के डीएम ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा सहित जिले के सभी सरकारी तथा प्राइवेट स्कूलों को 5 नवंबद तक बंद करने का आदेश दिया है |
आपको बता दें कि एक्यूआई 0-50 के बीच ‘अच्छा’, 51-100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101-200 के बीच ‘मध्यम’, 201-300 के बीच ‘खराब’, 301-400 के बीच ‘अत्यंत खराब’, 401-500 के बीच ‘गंभीर’ और 500 के पार ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है |
दिवाली की रात के बाद से प्रदूषण के कारण नोएडा के अस्पतालों में अस्थमा और श्वास संबंधित तकलीफ वाले मरीजों की संख्या में 25 गुना की वृद्धि देखने को मिली है | जिसको लेकर अस्पतालों में बेड कमी हो रही है | वही गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ ने इस मामले को देखते हुए जिला अस्पताल के सभी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी है |
नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर निवासियों ने कहा 46 प्रतिशत प्रदूषण पड़ोसी पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से हुआ है जो कि इस वर्ष सबसे अधिक है। वह दौड़ने और अन्य गतिविधियों के लिए पार्क जाते हैं , लेकिन वह अभी सुबह की सैर नहीं कर रहे हैं और इसके बजाय घर के भीतर ही रहते हैं। वही दूसरी तरफ कुछ महिलाओं का कहना है की नोएडा में बढ़ते प्रदूषण को लेकर काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है , बच्चे बीमार हो रहे है |