PRAVEER KUMAR CHAIRMAN NGY : FARMERS , CRIME AND TRAFFIC ISSUES WILL BE PRIORITY

NOIDA ROHIT SHARMA

सिनियर आईएएस अधिकारी प्रवीर कुमार ने आज नोएडा,ग्रेटर नोएडा और यमुना अथारिटी का पदभार ग्रहण कर लिया..तीनो अथारिटी का पदभार ग्रहण करने के बाद प्रवीर कुमार ने अपने अधिकारीयो के साथ मिटिंग करी और अथॉरिटीयो के कार्य योजनाओ के बारे मे जानकारी ली..प्रवीर कुमार मीडिया से मुखातिब होकर बताया की अथारिटी का सबसे पहला एजेंडा शहर मे निवेश कराना है औधोगिक नगरी होने के कारण ज्यादा से ज्यादा यहा पर निवेश हो जिससे युवाओ को रोजगार मिले..वही किसानो की समस्याओ को लेकर उनका जवाब था की किसानो से सीधे बात करी जाएगी…और बातचीत से सभी समस्याओ का हल निकाला जाएगा…वही जब चैयरमैन ने यमुना अथिराटी और ग्रेटर नोएडा अथारिटी के वित्तिय समस्या के बारे मे पुछा गया तो उनका कहना था की इन दोनो अथारिटीयो मे अभी ज्यादा विकास नही हुआ है…ज्यादा से ज्यादा कंपनिया यहा पर लगे जिससे राजस्व आएगा और इसी तरह इन दोनो अथॉरिटीयो की वित्तिय समस्या भी खत्म हो जाएगी…शहर के जलभराव होने को लेकर उन्होने मास्टर प्लान बनाया है जिसमे सीवर लाईनो को चेक कर नई लाईने बिछाने की योजना बनाई जा रही है

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=Ia1Asmshivw&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.