ग्रेटर नोएडा में 14वे प्रिंटपैक इंडिया 2019 के संस्करण का हुआ उद्धघाटन

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में 1 से 6 फरवरी 2019 तक ipama, 14 वे प्रिंटपैक इंडिया संस्करण का आयोजन किया जायेगा।

आज एक प्रेसवार्ता में ipama के अध्यक्ष एस दयाकर रेडडी ने प्रिंटपैक के 14वे संस्करण के उदघाटन के दौरान कहा 1- 6 फरवरी 2019 को इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर ,ग्रेटर नोएडा ,एनसीआर दिल्ली में आयोजित किया जाएगा ।यह आलीशान वेन्यू है । और एक्सपोमार्ट हर तरह से अत्याधुनिक सुविधाएं से उपलब्ध है । और लोगो के लिए आनेजाने के लिए 8 लेन का एक्सप्रेस वे और दिल्ली एनसीआर को जोड़ती मेट्रो , बढ़िया कनेक्टिविटी है। कि भारत की प्रिंटिंग, पैकेजिंग और एलाइड मशीनरी की निर्माता कपंनियों का शीर्ष निकाय है। संस्था पूरी तरह एक कार्यक्रम के लिए समर्पित है। इस उद्योग से बढ़ोतरी की काफी संभावना है ,क्योकि निर्यात और आयात क्व आकड़ो में काफी अंतर है । हमारा ध्यान निर्माता कंपनियों को आदर्श प्लेटफार्म प्रदान करना है । भारतीय ग्राफिक कला उद्योग का काफी प्रचार । यह संस्था उद्योग से जुड़ी कंपनियों को एक मंच प्रदान करती है । ipama प्रिंटपैक इंडिया का आयोजन हर दो साल एक बार आयोजित होता है । जो ज्यादातर ये फरवरी के महीने में होता है ।
Ipama के महासचिव नवीन गुप्ता ने कहा हम ipama को भारतीय ग्राफिक कला उद्योग को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है।हमने 13 वे संस्करण के दौरान प्रिंटपैक इंडिया ने हाल ही में इस उद्योग में कई नए उदहारण प्रस्तुत किए है जिसमे एक छत के नीचे 430 से अधिक कंपनियों को और 86,000 व्यापारिक खरीदारी के कई रिकॉर्ड बनाये है । और हम प्रिंटपैक इंडिया के 14 वे संस्करण में और अधिक से अधिक कंपनियों को जुड़ने की कोशिश करेंगे और नया रिकॉर्ड भी बनाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.