आई. टी. एस. इंजीनियरिंग काॅलेज ग्रेटर नौएडा में इन्टरनेंट पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन.

आई.टी.एस इंजीनियरिंग कालेज ग्रेटर नौएडा केें ई.सी.ई. विभाग में एनविजन ग्रुप द्वारा डिंडन साइड आॅफ इन्टरनेंट विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम में आये हुए मुख्य अतिथि श्री शर्मा, सह-संस्थापक एवं निदेशक वोरन्ट टेक्नालाजी, बंगलौर का स्वागत डाॅ लिना आर्य, विभागाध्यक्ष, ई.सी.ई., ने किया। मिस मोनिका भटनागर, समन्वयक ई.सी.ई विभाग ने श्री हेमन्त शर्मा जी को सम्बोधित किया।

कार्यक्रम की शुरूात मुख्य अतिथि श्री हेमन्त शर्मा के व्याख्यान के द्वार हुई जिसमें उन्होंने छात्रों को इन्टरनेंट आॅफ थींक की विशेषताओं के बारे में समझाया।

यह प्रतियोगिता इन्टरनेंट के छिपे पक्ष पर आधारित थी, जिसे दो चरणें में पूर्ण किया गया। प्रथम चरण क्विज के आधार पर एवं द्वितीय चरण का विषय की व्याख्या के आधार पर निर्णय किया गया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों में रिशभ चौहान तथा यानेस सिशोदिया प्रथम रहें वही द्वितीय स्थान के लिए दीपक कुमार एवं रविश ंिसंह को चुना गया तथा अखण्ड त्यागी व बिजित चक्रवर्ती तृतीय स्थान पर रहे।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.