मुख्यमंत्री ने मशहूर फिल्मकार श्री मुजफ्फर अली को राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई दी

Galgotias Ad

राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने मशहूर फिल्मकार
श्री मुजफ्फर अली को राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार मिलने पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को ऐसे ही सृजनशील लोगों की आवश्यकता है, जो तमाम अच्छाइयां समाज के सामने जीवन्त रूप में प्रस्तुत कर सकें और लोगों को अच्छे रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित भी कर सकें।
ज्ञातव्य है कि श्री मुजफ्फर अली को अभी हाल ही में राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार मिला है। मुख्यमंत्री ने श्री मुजफ्फर अली को आज अपने सरकारी आवास 5, कालिदास मार्ग पहुंचने पर इसके लिए बधाई दी।
श्री अली के साथ उनकी पत्नी श्रीमती मीरा अली भी मौजूद थीं।
श्री मुजफ्फर अली अच्छी और संवेदनशील फिल्में बनाने के लिए मशहूर हैं। वे अवध की संस्कृति को विभिन्न माध्यमों से लोगों तक पहुंचाने के लिए भी कार्य कर रहे हैं। इसके साथ ही वे देश की आजादी के अनछुए पहलुओं को लोगों के सामने लाने के लिए भी प्रयत्नशील हैं।

 

Comments are closed.