RASHTRIYA LOKADHIKAAR SANGHATAN DEMANDS BETTER SECURITY FROM CENTRAL GOVT BY SHRAVAN KUMAR SHARMA

उत्तर प्रदेश में अपराधों,विशेषकर महिलाओ के विरुद्ध हो रहे जघन्य अपराधों पर सरकार द्वारा नियंत्रण ना कर पाने की स्थिति के सम्बन्ध मैं देश के प्रधान मंत्री मान० श्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन राष्टीय लोकाधिकार संगठन द्वारा क्षेत्रीय सांसद श्री महेश शर्मा को सौंपा गया और मान० प्रधान मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की गयी.सांसदजी से इस बात पर भी चर्चा की गयी कि क्योंकि कानून एवं व्यवस्था कायम रखने की जुम्मेदारी संविधान ने राज्य सरकारों को दी है अतः संघीय ढांचे के अंतर्गत केंद्र सरकार के हस्तक्षेप का कितना स्कोप है?संगठन देश की संघीय व्यवस्था का सम्मान करता है,परन्तु यह भी स्पष्ट है कि देश के नागरिकों ने बड़ी उम्मीदों के साथ मतदान किया है और केंद्र मैं मोदीजी के नेतृत्व मै पूर्ण बहुमत की सरकार कायम की है . यह ग्यापन 2 वर्ष पूर्व दिया गया था .बडी आशाओं के साथ .हुआ क्या ?प्रदेश में कानून और व्यवस्था की क्या दुर्गति है ,यह किसी से छुपा नहीं है ?अभी बुलंदशहर की रेप की अमानवीय घटना से प्रत्येक भारतीय बेहद शर्मिन्दा है .प्रदेश सरकार से तो लोग पहले से ही निराश थे ,सवाल यह है कि केन्द्र सरकार ने क्या किया ?प्रदेश से लगभग सारे सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं .सांसदो की क्या कोई जवाबदेही नहीं है ?यह हाल जब है , जब देश के प्रधानमंत्री ,ग्रहमंत्री और अनेक मंत्री इसी प्रदेश से हैं .प्रदेश को क्या मिला इन बड़े 2 मंत्रियों और सांसदो से ?यह दूर्गती .ये सवाल प्रदेश की जनता तो अवश्य पूछेगी इन लोगो से .हमे क्या मिला आपका ताकतवर बनाने से .लूट ,रेप और धक्के .अधिकांश एम पी अपने क्षेत्रों में जाना पसंद नहीं करते हैं .प्रधान .मंत्री ,ग्रह मंत्री प्रदेश की संम स्याओं पर बोलने से बचते हैं ,क्योंकि केन्द्र और राज्यों के बीच की समस्या पैदा होती है और उनका विश्वास सहयोगी -संघवाद में है .उन्हें राज्य सभा में ऐकट भी पारित कराने हैं .बीजेपी के अधिकांश सांसदों की पृष्ठभूमि जन समस्याओं के लिये संघर्ष करने वालों की नहीं रही है .अनेक को सिफारिश से टिकट मिल गया और मोदी लहर में जीत गये .अब ,उनकी नज़र में तो जनता बेवकूफ ही मानी जायेगी .दलित तो इस प्रदेश के कब से बेवकूफ बन रहें हैं .अल्प संख्यक समुदाय को कानून व्यवस्था और विकास से कोई मतलब नहीं है .इस प्रदेश का क्या होगा .ना कोई नेता है ,ना शिक्षा ,ना भाईचारा ,सब एक दूसरे के दुष्मन .देखें अब कौन किस बात के नाम पर वोट मांगता है ?


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.