अगर आप किसी बच्चे को गोद लेने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें

Ten News Network

Galgotias Ad

नोएडा :- देशभर में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है। जिसके चलते कई परिवार बर्बाद भी हो गए है। देश में कई ऐसे बच्चे है जिन्होंने इस कोरोना काल में आने माँ बाप को खो दिया और अब वह अनाथ हो चुके है। ऐसे में कई एनजीओ है जो ऐसे बच्चो की मदद करने के लिए आगे आ रहे है साथ ही कई ऐसे परिवार भी है जो इन बच्चो को गोद लेने के लिए तईयार है।

 

 

अगर अब आप गौतमबुद्ध नगर पुलिस-प्रशासन की अनदेखी कर कोरोना पीड़ित बच्चों को गोद लेते है तो आप किसी मुसीबत में भी फंस सकते हैं। ऐसे में जिले के पुलिस-प्रशासन ने एक चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रशासन की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये गए है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगर कोई व्यक्ति या संस्था-एनजीओ किसी कोरोना पीड़ित बच्चे को गोद लेती है या किसी को बच्चा दिलाते हैं तो उन्हें ऐसा करने से पहले पुलिस और प्रशासन को सूचना देनी होगी। ऐसा नही करने पर पुलिस – प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जा सकती है।

संपर्क हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर

— जिला प्रोबेशन अधिकारी 9450611460
— बाल संरक्षण अधिकारी 7503551845
— चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098
— महिला हेल्पलाइन नंबर 181
— पुलिस हेल्पलाइन नंबर 9870395200 पर कॉल कर भी जानकारी दी जा सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.