रियल स्टेट रेगुलेटरी बिल को लेकर किया प्रदर्शन.

Galgotias Ad

जंतर मंतर पर को नेफोवा के बैनर तले बिल्डर्स हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के फ्लैट खरीदारों के द्वारा विशाल धरने का आयोजन किया जिसमे न केवल ग्रेटर नोएडा वेस्ट बल्कि दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र के सैकड़ों फ्लैट खरीदारों ने भी हिस्सा लिया। इस शांतिपूर्ण विशाल धरने का आयोजन कई वर्षो से लंबित ‘रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल’ को सरकार द्वारा संसद में जल्द से जल्द पास कराए जाने की मांग को लेकर किया गया था। नेफोवा के इस धरने को नोएडा ग्रेटर नोएडा , गाजियाबाद , गुडगांव , फरीदाबाद के कई फ्लैट बायर्स एसोसिएशन का भरपूर समर्थन भी मिला जिनमें कॉस्मोसिटी फ्लैट बायर्स वेलफेयर सोसाइटी, गुडगांव  फेडरेशन ऑफ अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन,गाजियाबाद, गोल्फ लिंक वन बायर्स एसोसिएशन,ग्रेटर नोएडा आदि शामिल थे।  धरने के दौरान रमन शर्मा ने आवाज उठाई कि बिल्डर्स लॉबी की काली करतूतों के खिलाफ अबतक कोई कानून क्यों नहीं बन पाया है आलोक  का कहना था कि ऐसा बिल आना चाहिए जो फ्लैट खरीदारों के हित में हो। फ्लैट खरीददार एक एक करके अपनी बात स्टेज पर प्रकट किये। उसके बाद फ्लैट खरीददार बीजेपी के दफ्तर की ओर बढे जहां वे किसी बड़े नेता को ज्ञापन सौंपना चाहते थे , लेकिन दुर्भाग्यवश बीच में ही पुलिस आकर उन्हें गिरफ्तार कर ली और पार्लियामेंट स्ट्रीट स्थित थाने ले गयी। धरने के पश्चात सोमवार को प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री के नाम से सम्बंधित कार्यालय में ज्ञापन भी सौंपा जायेगा जिसमे बिल में फ्लैट खरीदारों के हितों को ध्यान में रखते हुए कुछ जरुरी सुझाव भी दिए गए है। जब तक एक मजबूत रियल एस्टेट रेगुलेटरी बिल संसद में पास नहीं हो जाता, नेफोवा इसे पास करने के लिए संघर्ष करती रहेगी।

Comments are closed.