पीक आॅवर्स पर नहीं होगी बसों की किल्लत.

Galgotias Ad

शहर में सुबह और शाम लोगों को पीक ऑवर टाईम में बसों की दिक्कते नही झेलनी पडेगी। उन्होंने समय पर बसें मिलेगी। रोडवेज के अधिकारियों ने लेट पहुंचने वाले ड्राइवरों पर लगाम कसने की तैयारी कर ली हैं। इसके लिए 2 कर्मचारियों की टीम तैयार कर दी हैं। जो बस स्टैंडों पर पहुंचकर बस आने का समय का समय नोट करेंगी। इससे अलग बस ड्राइवरों का सीएनजी भरवाने के नाम पर लेट होने का बहाना भी नही बना सकेंगे। उन्हें निर्देश दिए है कि दौपहर में सीएनजी भरवाए या लास्ट रूट के बाद सीएनजी भराकर बसों को डिपों में खड़ी करे।
रोडवेज बस डिपों के एआरएम सतेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस चालक सुबह और शाम को सीएनजी भराने के नाम पर कई घंटो आराम फरमाते पाए गए हैं। उनकी इस हरकत से बस स्टैंडों पर सवारियों की भीड़ लग जाती हैं। वीक ऑवर टाईम होने के कारण सभी को जल्दबाजी होती हैं। जिसके चलते सभी लोग बसों में चढ़ने के की जल्द बाजी में घायल हो जाते हैं। सवारियों की समस्या को देखते हुए सभी रोडवेज बसों चालकों को निर्देंश दिए है कि वह दौपहर में सीएनजी भराए और शाम के समय लास्ट रूट के बाद सीएनजी फुल कराकर डिपों में बस खड़ी करे। जिससे सुबह सीधे स्टैंडों से सवारियों को बिठा सके। उन्होंने बताया कि बसों ड्राइवरों पर नजर रखने के लिए दो लोगों की एक टीम बनाई हैं। जो शहर के बस स्टैंडो पर पहुंचकर बस आने का समय नोट करेंगे। अगर बस लेट आती है तो उनका उसका कारण बताना होगा।

Comments are closed.