कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़ा रिकॉर्ड , 24 घण्टे के अंदर 1,15,736 लोग हुए संक्रमित , 630 की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– कोरोना वायरस महामारी ने देश में अब भयानक रूप लेना शुरू कर दिया है। आज कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर 1 लाख के आंकड़े को पार कर गए, साथ ही रोजाना हो रही कोरोना से मौतों में भी इजाफा देखने को मिला है।

 

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले एक दिन में देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना वायरस के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के 59,856 मरीज ठीक हुए हैं, जबिक 630 लोगों की जान गई है।

 

नए मरीज मिलने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,28,01,785 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 1,17,92,135 मरीज अभी तक ठीक भी हो चुके हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक मामलों में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी के चलते देश में कोरोना वायरस के एक्टिव केस बढ़कर 8,43,473 हो गए हैं। वहीं कोरोना वायरस अभी तक 1,66,177 लोगों की जान ले चुका है।

 

कोरोना के नए खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टिंग और मास्क संबंधी नियमों का अनिवार्य तौर पर पालन करें। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से कोरोना वायरस की टेस्टिंग बढ़ाने का अनुरोध भी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.