ग्रेटर नोएडा : किसान एकता संघ के आगे झुका स्कूल प्रशासन, बच्चों की दोबारा होगी परीक्षा

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा : किसान एकता संघ की पंचायत प्रदेश सचिव प्रताप नागर की अध्यक्षता में ग्रेटर नोएडा वर्ल्ड स्कूल में हुई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जतन प्रधान ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने अपनी तानाशाही दिखाते हुए कई बच्चों को परीक्षा से वंचित किया है।

स्कूल की प्रधानाचार्य से बात करने गए पेरेंट्स के साथ अभद्रता की गई थी, जिसके विरोध में आज स्कूल पर पंचायत की गई। कोरोना काल में देश का पेट भरने वाले किसान के साथ प्राइवेट स्कूलों की मनमानी लगातार जारी है।

संगठन के राष्ट्रीय सचिव लोकेश भाटी ने कहा कि प्रदेश सरकार को प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगानी चाहिए और कोरोना काल से जूझ रहे पेरेंट्स को फीस माफ कर राहत देनी चाहिए।

संगठन के जिलाध्यक्ष कृष्ण नागर और आलोक नागर ने कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य ने पंचायत में आकर कहा कि जिन बच्चों को परीक्षा से वंचित किया गया है, उनकी दोबारा परीक्षा कराई जाएंगी और उनकी निरंतर ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी। कोरोना काल में फीस के संबंध में कल संगठन के प्रतिनिधियों के साथ स्कूल के डायरेक्टर से वार्ता कराई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.