हर्षोल्लास से राजपथ पर मना गणतंत्र दिवस का मुख्य उत्सव

Galgotias Ad

नई दिल्ली : देश आज 69वा गणतंत्र दिवस मना रहा है , पूरे देश के अंदर बड़े उल्हास के साथ मनाया जा रहा है। साथ ही बात करे देश की राजधानी दिल्ली की यहा पर भी गणतंत्र दिवस को काफी भव्य तरीके से मनाया गया । राजपथ पर भव्य परेड व सुंदर झांकिया निकाली गई , सबसे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगे को सलामी दी ।

परेड के दौरान भारत की सैन्य ताकत परेड में दिखने को मिली । साथ ही महिला शक्ति का नजारा भी देखने को मिला , वही सुंदर सुंदर झांकियों में सांस्कृतिक झलकियां देखने को मिली । परेड में आये अथितियो व हजारो दर्शको ने परेड से लेकर झांकियों तक को देखकर तालियां बजाकर उत्सह बढ़ाया ।

इस बार के गणतंत्र दिवस समारोह में 10 आशियान देशों के प्रमुख भी मुख्य अतिथि के रूप में यहाँ पहुचे थे । जिनका स्वागत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया । साथ ही मेहमानों को गेस्ट ऑफ ऑनर दिया । परेड के दौरान इस बार देश की आर्थिक विकास को भी बेखूबी पेश किया गया । परेड में इस बार 23 झांकिया निकाली गई , इनमें 14 राज्यों और बाकी केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों की झांकिया थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.