लापता दादरी विधायक और गौतमबुद्घ नगर सांसद की राह देख रहे है लोग, खोजने वाले को ₹501 का इनाम
Rohit Sharma
Greater Noida (14/08/2019) : चुनाव जीतने के बाद नेताओं का अपने क्षेत्रों में नहीं जाना कोई नई बात नहीं है। इसलिए ज्यादातर जनता इस बात से नाराजगी जाहिर नहीं करती कि उनके प्रतिनिधि उनका हाल लेने नहीं आते।
हालांकि, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर के लोग यह सहन करने वाले नहीं थे। इलाके की खस्ता हालत से आक्रोशित लोग न सिर्फ सड़कों पर उतर आए हैं बल्कि पोस्टर लगाकर अपने विधायक-सांसद को गुमशुदा तक बता दिया है।
ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर के लोगों ने सांसद महेश शर्मा और विधायक तेजपाल सिंह नागर का पोस्टर लगाकर उन्हें लापता घोषित कर दिया है। लोगों का कहना है कि कोई भी नेता इलाके की खराब सड़कों के बारे में उनकी शिकायत नहीं सुनता है। वोट मिलने के बाद कोई नेता वापस नहीं आता है। लोगों को सड़कों की खस्ता हालत के कारण हादसों का डर सताता रहता है।
खासबात यह है की नाराज लोगों ने ‘लापता’ विधायक- सांसद को खोजकर लाने वाले को 501 रुपये का इनाम देने का ऐलान तक कर दिया है।
एक स्थानीय निवासी ने बताया, ‘हमने महेश शर्मा और तेजपाल नागर के लिए वोट दिया लेकिन वे कहीं नहीं दिखते हैं। सड़कों की हालत खराब है और हम एक साल से शिकायत कर रहे हैं। बच्चे सड़कों पर गिर जाते हैं। बिजली के खंभे लगे हैं, अगर कोई तार गिर गया तो जानलेवा हो सकता है। हमारी मांग है कि सड़कों का निर्माण कराया जाए।’