जीएसटी को लेकर उद्योग व्यपारियो का विरोध

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
NOIDA

नोएडा – केंद्र सरकार जीएसटी बिल 1 जुलाई से लागू करने जा रही है तो दूसरी तरफ जीएसटी को लेकर अभी से विरोध के सुर उठने लगे है
उत्तर प्रदेश उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के लोगो ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा गया कि केंद्र सरकार एक बार छोटे व्यापारियों के हित मे सोचे , और 28% टैक्स हटाकर उन्हें कम टैक्स की कैटगिरी में शामिल किया जाये , हमे जीएसटी बिल से कोई आपत्ति नही है परन्तु कुछ छोटे व्यापारी 28 % के टैक्स को झेलने में असमर्थ है और उन्होंने कहा की केंद्र सरकार से अपील है कि मंडी शुल्क को जीएसटी में शामिल किया जाये, जीएसटी में जेल एवं भारी जुर्माने का प्रवधान खत्म करें सरकार, और रिफण्ड,अपील,स्टाक रजिस्टर, ब्याज की समस्या का निराकरण हो, बीमा ,पेंसन एव विशिष्ट कार्ड व्यापारियों को दिया जाए, इन जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को एक बार सोचने का अस्वासन दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.