नोएडा पहुंचे राष्ट्रिय लोक दल नेता जयंत चौधरी ने गोलीकांड पर पुलिस की भूमिका पर उठाए सवाल, सरकार को भी घेरा !

ROHIT SHARMA / JITENDER PAL

Galgotias Ad

(05/02/18) नोएडा  :–

पुलिस टीम की तरफ से जितेंद्र को गोली मारने के मामले में पुलिस और परिजन के मत अलग-अलग हैं। साथ ही परिजन इसे पूरी तरह से फर्जी मुठभेड़ बता रहे हैं, जबकि, पुलिस आपसी विवाद बता रही है। वही दोनों पक्ष के पास अपने-अपने मत साबित करने के लिए अभी कोई पुख्ता सुबूत नहीं है, लेकिन इस घटना ने राजनीतिक रूप ले लिया है। आपको बता दे की  फ़र्ज़ी एनकाउंटर के मामले में आज विपक्ष के नेताओं का ताता लगा रहा , पहले कांग्रेस के नेता राज बब्बर और फिर राष्ट्रीय लोकदल पार्टी के  उपाध्यक्ष जयंत चोधरी घायल जितेंदर और उसके परिजन से मिलने के लिए नोएडा के फोर्टिस अस्पताल पहुंचे , जिसके बाद विपक्ष पार्टियों ने अपनी राजनैतिक रोटियां सकेनी शुरू कर दी |

वहीं जयंत चौधरी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में पुलिस गुंडों के जैसे काम कर रही है , मैडल और प्रमोशन के लिए किसी भी निर्दोष को एनकांउटर के नाम पर गोली मार देती है । जयन्त चौधरी ने कहा कि जब किसी जिले में 3 से 4 एनकाउंटर की घटनाएं रोज होने लगें तो पता चलता कि जरूर कुछ गलत हो रहा है , लगता है कि अब उत्तर प्रदेश पुलिस योगी के निर्देश का भी पालन नहीं कर रही है ।  जयंत ने कहा कि आर एल डी इस मुद्दे को संसद तक लेकर जाएगी  यदि जितेंद्र यादव को इंसाफ नहीं मिला तो आर एल डी सड़कों पर उतर के उग्र प्रदर्शन करेगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.