उप्र रोलर स्केटिंग संघ नोयडा में करेगा प्रतियोगिता का आयोजन
Lokesh Goswami Ten News
नोएडा स्टेडियम में 15 नवंबर से 18 नवंबर तक रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता 2018 का होगा आयोजन। यह प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश रोलर सपोर्ट संघ द्वारा आयोजित की जा रही है।
इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से करीब 500 बच्चे शामिल हो रहे हैं इस प्रतियोगिता में बच्चों के तीन ऐज ग्रुप भी बनाए गए हैं जिसमें 8 से 12 12 से 16 और 16 से ऊपर के बच्चों का ग्रुप है प्रदेशभर के बच्चों के बीच होने वाली इस प्रतियोगिता के विजेताओं को 18 से 25 दिसंबर में होने वाली नेशनल प्रतियोगिता में भेजा जाएगा।
आपको बता दें कि पिछले 4 सालों से उत्तर प्रदेश स्टेट स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेशभर के बच्चे अपना हुनर दिखाते हैं आयोजकों ने बताया कि इस बार भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों से करीब 500 बच्चे इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे