रयान इंटरनेशनल स्कूल के 4 छात्रों को डॉ महेश शर्मा ने किया सम्मानित
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज ग्रेटर नॉएडा के रयान इंटरनेशनल स्कूल के 4 छात्रों को डॉ महेश शर्मा ने किया सम्मानित। बीते दिनों ताइक्वांडो में आयोजित 10 वी विश्व ताइक्वांडो प्रतियोगिता जो की साऊथ कोरिया के सियोल में 14 से 20 जुलाई तक आयोजित की गई। जिस प्रतियोगिता में रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नॉएडा के चार छात्र-छात्राओ ने भारत का प्रितिनिधिवत्व को बठाया। इस भव्य प्रतियोगिता में विश्व के 108 देश से 3250 प्लेयर्सो ने हिस्सा लिया था । जिसमे रयान इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नॉएडा के चार छात्रों ने विभिन्न वर्ग में भाग लेते हुए 3 स्वर्ण पदक ,एवं 4 कांस्य पदक हासिल किये। प्रतियोगिता को दो श्रेणी में बाटा गया था। POOMSAE CATEGARY में चाइना भाटी गोल्ड मैडल ,रिजवान अहमद कास्य पदक ,सुरभी भाटी कांस्य पदक ,
FIGAT CATEGARY में चाइना भाटी स्वर्ण पदक ,रिजवान अहमद स्वर्ण पदक ,सुरभी भाटीकास्य पदक ,निशांत त्यागी कास्य पदक प्राप्त किये। जिसको लेकर आज गौतमबुद्धनगर के सांसद व केंद्रीय पर्यटन मंत्री डॉ महेश शर्मा ने चारो छात्रों को सम्मानित किया और उत्साह वर्धन किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.