सैमसंग भारत में लेकर आया दुनिया का पहला क्यूएलईडी टीवी, जानें क्या हैं विशेष फीचर्स

Abhishek Sharma (Photo-Video) Lokesh Goswami Tennews New Delhi :

Galgotias Ad

सैमसंग भारत में अपना टीवी लाइनअप अपडेट कर रहा है। आज कंपनी ने दिल्ली के वसंत कुञ्ज स्थित डीएलएफ एम्पोरिआ मॉल में कई टीवी लॉन्च किए हैं और इनमें 8K रेजॉलूशन वाले क्यूएलईडी टीवी भी शामिल हैं। ये सभी क्यूएलईडी टीवी बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना द्वारा लांच की गई।



सभी इन नए 8K क्यूएलईडी टीवी को 65 इंच, 75 इंच, 82 इंच, 98 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शंस में लॉन्च किया गया है। भारतीय मार्केट के लिए क्यूएलईडी रेंज में ही कई टीवी अनाउंस किए गए हैं। इन 8K टीवी में एआई अपस्केलिंग टेक्नॉलजी, Bixby वॉइस कमांड और वन कनेक्ट बॉक्स जैसे ढेरों फीचर्स दिए गए हैं। कीमत और उपलब्धता सैमसंग 8K क्यूएलईडी टीवी की कीमत 75 इंच स्क्रीन के लिए 10,99,900 रुपये, 82 इंच स्क्रीन के लिए 16,99,900 रुपये और 98 इंच मॉडल के लिए 59,99,900 रुपये रखी गई है।

वहीं, इसके 65 इंच स्क्रीन वाले मॉडल की कीमत से जल्द पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी का कहना है कि ये मॉडल्स अगले महीने (जुलाई) से मार्केट में उपलब्ध होंगे। साथ ही लॉन्च हुए बाकी मॉडल्स की बात करें तो कंपनी की 2019 क्यूएलईडी टीवी रेंज में 65 इंच Q90 वेरियंट 3,99,900 रुपये में मिलेगा। वहीं, 55 इंच और 75 इंच Q80 वेरियंट के लिए कीमत क्रमवार 2,09,900 और 6,49,900 रुपये रखी गई है। 55 इंच और 65 इंच Q70 वेरियंट्स को क्रम से 1,69,900 रुपये और 2,79,900 रुपये रखी गई है। इसके अलावा Q60 मॉडल्स के लिए 43 इंच स्क्रीन की कीमत 94,900 रुपये और 82 इंच स्क्रीन की कीमत 7,49,900 रुपये रखी गई है।

सैमसंग के 8K क्यूएलईडी टीवी और नॉन-8K क्यूएलईडी टीवी सैमसंग स्मार्टप्लाजा, बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स, सैमसंग के ऑफिशल ऑनलाइन स्टोर और बाकी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सैमसंग क्यूएलईडी टीवी के स्पेसिफिकेशंस सैमसंग के नए 8K क्यूएलईडी टीवी में कुछ दमदार स्पेसिफिकेशन और फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 8K एआई आधारित अपस्केलिंग है जो कंटेंट को बड़ी स्क्रीन पर बिना किसी लॉस के दिखाता है। टीवी में क्वालकॉम प्रोसेसर 8K हैवी कंटेंट को स्क्रीन साइज के हिसाब से सेट करते हुए बड़ी स्क्रीन पर भी स्मूद दिखाने के लिए दिया गया है। टीवी में क्वांटम एचडीआर विडियो और तस्वीरों में ढेरों कलर्स दिखाने के लिए दिया गया है।

बिक्सबइबाय वॉइस सपॉर्ट के साथ ही यूजर्स को टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपॉर्ट भी दिया गया है। इनमें फार फील्ड वॉइस कैपेबिलिटी फीचर भी वन रिमोट कंट्रोल में मिलेगा, जिसकी मदद से अलग-अलग कमरों से टीवी को वॉइस कमांड देकर कंट्रोल किया जा सकेगा। ऐम्बिऐंट मोड के अलावा नए टीवी में कंपनी का वन इनविजिबल केनेक्शन भी वन कनेर्ट बॉक्स के साथ दिया गया है, इसकी मदद से ढेरों तारों और केबल्स में नहीं उलझना पड़ता और टीवी को साफ लुक मिलता है। सभी केबल टीवी के वन कनेक्ट बॉक्स से जुड़ जाते हैं, जिससे केवल एक केबल टीवी तक जाता है। यह सिंगल केबल भी सेमीट्रांसपैरंट है और नजर नहीं आता। बता दें, यह फंक्शन नया नहीं है और पिछले साल लॉन्च हुए प्रीमियम सैंमसंग टीवी में भी देखने को मिला था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.