बढ़ती गर्मी से छात्र परेशान, स्कूल उठा रहे हैं आवश्यक कदम

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

अभी अप्रैल का महिना चल रहा है सूरज ने आसमान से आग बरसाना शुरू कर दिया है। तेज धूप व चढ़ते पारे का असर स्कूलों जाने वाले बच्चो पर दिखने लगा है। स्कूल प्रबंधन और प्रशासन गर्मी के चलते बच्चो के स्वास्थ्य के लेकर कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहते।

इसे ध्यान में रखते हुए स्कूलों की व्यवस्था में काफी बदलाव किया गया है। जिसमे स्कूल के समय मे बदलाओ के अलावा बाहरी गतिविधियों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। दिन प्रति दिन चढ़ते पारे व चिलचिलाती धूप से स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे बेहाल हैं। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को लेकर स्कूल प्रबंधन और जिला प्रशासन ने भी कमर कस ली है। स्कूलों में जहां अपने स्तर पर विद्यार्थियों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है, वहीं अभिभावकों को भी बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर विशेष सलाह दी जा रही है। इसी के तहत तमाम स्कूलों में विद्यार्थियों के खान पान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विद्यालयों में पेय जल की विशेष व्यवस्था की जा रही है। खासकर पानी को लेकर विशेष सावधानी बरती जा रही है। इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के कमरों को ठंडा रख रहा है, ताकि गर्मी को लेकर विद्यार्थियों को कोई शिकायत न हो। जिला प्रशासन ने स्कूलो के समय मे पहले ही बदलाओ कर दिया गया है। यदि तापमान मे बढ़ोत्तरी तो स्कूल के समय और बदलाओ या स्कूल को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है।   

Leave A Reply

Your email address will not be published.