गौतम बुद्ध नगर में 10वीं तक के सभी स्कूल 14 तारीख तक बंद, इन चीजों पर भी रहेगी पाबंदी, पढ़े पूरी खबर

TEN NEWS NETWORK

नोएडा/ ग्रेटर नोएडा (05/01/2022) : गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई ने आज अपने कैंप कार्यालय नोएडा में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोविड और चुनाव प्रक्रिया पर चर्चा की गयी ।

डीएम ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने के लिए कुछ नए आदेशों को जारी किया है और वहीं साथ में कुछ चीजों पर पाबंदियां भी लगाई है।

डीएम ने आदेश दिया है की जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर में स्थित सभी जिम और स्विमिंग पूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही कक्षा 1 से कक्षा 10 तक के सभी स्कूल 6 से 14 जनवरी तक बंद रहेंगे।

इसके अलावा जिले में स्थित सभी रेस्टोरेंट और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। यानी कि एक साथ केवल 50 प्रतिशत लोग ही एक साथ बैठ सकते हैं। और साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा और मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य होगा।

इसके अलावा शादी के लिए बंद क्षेत्र में 100 लोग ही एक साथ मौजूद हो सकते हैं। खुले में होने वाले शादी समारोह में 50 प्रतिशत लोग एक साथ शामिल हो सकते हैं।

डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि गौतम बुद्ध नगर में बहुत लोग अन्य देशों और देश के अन्य राज्यों से आकर रहते हैं। जिसके कारण यहां केसेस के बढ़ने की ज्यादा संभावना होती है । इसलिए सभी कोविड निर्देशों का पालन करें । आगे कहा गौतम बुद्ध नगर में भी ओमिक्रोन का मामला सामने आया था, लेकिन वह अब नेगेटिव पाया गया है और अब पूरे गौतम बुद्ध नगर में एक भी ओमिक्रोन का केस एक्टिव नहीं है।

उन्होंने बताया कि जनपद में अभी तक एक लाख 17 हजार 49 लोग विदेश से आए हैं, इनमें से 728 लोग रिस्क वाले देशों से आए हैं। इनमें से 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि, इनमें से किसी में भी ओमिक्रोन की पुष्टि नहीं हुई है। डीएम ने बताया कि जनपद के 20 अस्पतालों में 3000 बेड मौजूद हैं। जिला प्रशासन ने कोरोना की तीसरी वेव से लड़ने के लिए पूरी तैयारी कर ली हैं।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आगमन पर किसी पर कोई पाबंदी नहीं है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना होगा।

इसके साथ ही डीएम सुहास एलवाई ने चुनाव प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस वर्ष 2717 वोटर्स का नाम रद्द हुआ है, जबकि 82939 नए वोटर्स के नाम जुड़े हैं।

डीएम ने वोटर्स के दो महत्वपूर्ण बिंदु के बारे में बताते हुए कहा कि हर व्यक्ति जिसकी आयु 18 वर्ष और इसके ऊपर है तो उसका वोट डालना जन्म सिद्ध अधिकार है पर वोट डालने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना भी अनिवार्य है । अगर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज नहीं हुआ तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं । इसलिए निरंतर अभियान इलेक्शन कमिशन ऑफ़ इंडिया प्रशासन के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया भी जा रहा है पर फिर भी आज कुछ लोग अपने वोट डालने के अधिकार से वंचित हैं, इसलिए सभी गौतम बुद्ध नगर निवासियों से आग्रह है कि वह चुनाव से पहले अपना वोटर कार्ड आवश्यक बनवा लें।

दूसरा अगर किसी को अपना नाम वोटर लिस्ट में चेक करना हो, तो वह nbsp.com पर जाकर अपना नाम और डीटेल डालकर चेक कर सकता है । अगर आप का नाम उसमें छुट गया है तो आप nbsp.com के काॅलम 6 में जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं और यह सब आप अपने घर बैठकर आनलाईन आवेदन के माध्यम से कर सकते हैं।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.