एसडीएमसी ने दी लाखों लोगों को राहत , एसी सामुदायिक भवनों का 50 प्रतिशत किराया किया कम

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दक्षिण दिल्ली नगर निगम ने वातानुकूलित (एसी) सामुदायिक भवनों की किराया दरों में संशोधन करते हुए लोगों को बड़ी राहत दी है। जहां पहले एसी समुदाय भवनों का किराया 50 हजार रुपये प्रतिदिन था अब इसे घटाकर 25 हजार रुपये कर दिया गया है।

 

स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। नेता सदन नरेंद्र चावला का कहना है कि दक्षिण निगम के लाखों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा।

 

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण दिल्ली नगर निगम के द्वारका सेक्टर 12, 22 23, जनकपुरी, राजौरी गार्डन, हरि नगर, आनंद विहार, बेगमपुर सहित अन्य क्षेत्रों में वातानुकूलित सामुदायिक भवन हैं। इन एसी सामुदायिक भवनों का किराया प्रतिदिन 50 हजार रुपये (डीजी सैट के साथ) इसके अलावा बुकिंग राशि 15 हजार, पांच सौ रुपये टीएलएफ तथा सफाई प्रभार 1500 रुपये था।

 

जबकि हरि नगर , राजौरी गार्डन सहित अन्य स्थानों पर 30 हजार रुपये प्रतिदिन किराया था और 15 हजार रुपये बुकिंग राशि के अलावा अन्य प्रभार थे। एसी सामुदायिक भवनों की किराया राशि और बुकिंग राशि को लेकर एक प्रस्ताव स्थायी समिति के पटल पर रखा गया था।

 

प्रस्ताव में कहा गया कि एसी सामुदायिक भवनों का किराया अधिक होने की वजह से दक्षिण निगम के भवनों की बुकिंग कम होती है। साथ ही 15 हजार बुकिंग राशि भी अधिक है। दक्षिण निगम के लोग एसी भवनों का अधिक से अधिक फायदा उठा सकें इसलिए किराया तथा बुकिंग राशि की दरों में संशोधन किया जाए।

 

नेता सदन नरेंद्र चावला का कहना है कि स्थायी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया। किराया दरें ए, बी तथा सी कैटेगरी के हिसाब से 25 हजार, 15 हजार तथा दस हजार रुपये रखी गई हैं।

 

एसी सामुदायिक भवनों का पहले किराया

– 50 हजार रुपये किराय प्रतिदिन (डीजी सैट के साथ)
– 15 हजार रुपये बुकिंग राशि
– 500 रुपये टीएलएफ प्रभार
– 1500 रुपये सफाई प्रभार

Leave A Reply

Your email address will not be published.