पंजाब धमाकों के बाद दिल्ली – एनसीआर में बढ़ी सुरक्षा, ग्रेटर नोएडा में स्थानीय टीम ने मॉल, मार्केट में चलाया चैकिंग अभियान
ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI
नोएडा :– पंजाब के अमृतसर में नकाबपोश बाइक सवारों ने अमृतसर में राजासांसी गांव के निरंकारी भवन पर ग्रेनेड से अटैक कर दिया जिसके बाद वहां जोरदार धमाका हुआ और धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग दो दर्जन लोग जख्मी होने के बाद इलाके की नाकाबंदी कर दी गई है।
इसी को लेकर दिल्ली एनसीआर समेत नॉएडा ग्रेटर नॉएडा में स्थानीय पुलिस एंटी बम स्क्वाइड, और एलआईयू की सयुंक्त टीम ने हर बॉर्डर के साथ मॉल, मार्किट, पॉश इलाके सहित जगह जगह सड़को पर चैकिंग अभियान चलाया और हर बाइक, कार, बस को रोककर बड़े ही सतर्कता से चैकिंग करते नजर आए।
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि दिल्ली से सटे नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के हर बॉर्डर, मॉल, पॉश इलाके और सड़कों पर चल रहे वाहनों की पुलिस चैकिंग करती नजर आई।
इस चैकिंग अभियान में एंटी बम स्क्वाइड, स्थानीय पुलिस और एलआईयू टीम ने भाग लेकर बड़े ही सतर्कता से चैकिंग की। इस सयुंक्त टीम ने रोड पर जा रहे बाइक सवार, कार चालक, और बसों को रोक कर गहनता से चैक किया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.