19वे अलंकरण समारोह में यमुना विकास प्राधिकरण के शैलेन्द्र भाटिया ‘कीर्ति पुरूष सम्मान’ से सम्मानित

Galgotias Ad

13/12/2017

 

यमुना विकास प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया को साहित्य के क्षेत्र में योगदान के लिए ‘कीर्ति पुरूष सम्मान’ औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि’ द्वारा एक समारोह में प्रदान किया गया। यह सम्मान जनपद औरैया में  आयोजित  ’19वे अलंकरण समारोह में’ प्रदान किया गया। यह सम्मान उनकी कृति ‘सफ़ेद कागज़’ के लिए दिया गया।यह सम्मान उत्तर  प्रदेश लोकसेवा आयोग के पूर्व सदस्य श्री चंद्रमणि सिंह, डॉ ओमनारायण चतुर्वेदी’मंज्जुल’ और डॉ प्रभा चतुर्वेदी  ने प्रदान किया।

ज्ञातव्य हो की श्री भाटिया की कविता संग्रह’सफेद कागज़’ के विमोचन अगस्त महीने में राज्यपाल श्री राम नाईक ने किया था। रोजमर्रा की जिंदगी पर आधारित कविताओ के इस संग्रह पर इसके पूर्व श्री भाटिया को ‘तथागत विशिष्ट सृजन सम्मान’ गत नवंबर माह में प्रदान किया गया था। श्री भाटिया को गत वर्ष लोकसेवा क्षेत्र में शोभना सम्मान भी प्रदान किया जा चुका है। उल्लेखनीय है की औरैया हिंदी प्रोत्साहन निधि हिन्दी भाषा के प्रचार-प्रसार और प्रोत्साहन के लिए कार्य करने वाले लोगो को सम्मानित करती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.